युवा कवि पुनीत कुमार रंगा को ‘बीकाणा सृजन सम्मान अर्पित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। युवा कवि पुनीत कुमार रंगा को ‘बीकाणा सृजन सम्मान अर्पित, युवा कवि पुनीत कुमार रंगा’ को बीकाणा सृजन सम्मान (युवा) अर्पित किया गया है।
स्थानीय महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी में सोमवार को आयोजित समारोह में अतिथियों ने रंगा को माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं साहित्यिक पुस्तकें भेंट करके बीकाणा सृजन सम्मान सम्मानित किया।
समाजसेवी नेमचन्द गहलोत ने भी रंगा को अपनी ओर से शॉल, मोतियों की माला और साहित्य भेंट करके सम्मानित किया। बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम संस्था की ओर से आयोजित इस समारोह में युवा कवि रंगा ने अपनी चुनिंदा राजस्थानी रचनाओं का वाचन भी किया।
समारोह की अध्यक्षता आलोचक डॉ उमाकांत गुप्त ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाइर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी रहे। विशिष्ट अतिथि कवि गीतकार निर्मल कुमार शर्मा थे।
मुख्य वक्ता बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम के संस्थापक अध्यक्ष शाइर क़ासिम बीकानेरी ने पुनीत कुमार रंगा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी। स्वागत भाषण डॉ. अजय जोशी ने दिया।
वक्ताकओं ने कहा कि रंगा की कविताएं मानवता की रक्षा और इंसानियत का पोषण करती हैं। पुनीत अपनी रचनाओं से उम्मीद जगाते हैं। वक्ताकओं के अनुसार रंगा ख़ामोशी के साथ अपना सृजन करने में विश्वास रखते हैं। डॉ. फ़ारुक़ चौहान ने आभार जताया। संचालन डॉ. नासिर जैदी ने किया।
कार्यक्रम में कवि कथाकार कमल रंगा, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, अनवर उस्ता, रवि पुरोहित, डॉ. नितिन गोयल, सुनील बोड़ा, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, इंजीनियर सय्यद कासम अली, जुगल किशोर पुरोहित, सागर सिद्दीक़ी, आत्माराम भाटी, ज़ाकिर अदीब, राजेश रंगा, व्यास योगेश राजस्थानी, सतीश पारासर, मुख़्तियार अहमद बाबा ख़ान,
गंगा बिशन, पंकज अग्रवाल, मोहम्मद शाहिद, डॉ. तुलसीराम मोदी, घनश्याम साध, हरि नारायण आचार्य, श्रीकांत व्यास, पुरुषोतम जोशी, शिव प्रकाश व्यास, असद अली असद, पुरुषोत्तम जोशी, उमा शंकर मुथ्था, अंकित रंगा, सुमित रंगा, आशीष रंगा, अमित आचार्य, बुनियाद हुसैन ज़हीन तथा गोपाल महाराज मौजूद रहे।
Share this content: