विप्र समाज को पारम्परिक आय स्त्रोत पर सामूहिक चर्चा करने की भी है जरूरत – सुनील शर्मा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। विप्र समाज को पारम्परिक आय स्त्रोत पर सामूहिक चर्चा करने की भी है जरूरत – सुनील शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सीए सुनील शर्मा ने कहा कि आज के समय को देखते हुए विप्र समाज को अपनी शिक्षा और आय के पारम्परिक स्त्रोतों पर सामूहिक चर्चा करने की जरूरत है।
श्री शर्मा रविवार को बीकानेर में विप्र चैम्बर ऑफ इंड्रस्टीज (वीसीसीआई)। के अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा के निवास पर संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वीसीसाई के संगठन विस्तार और आर्थिकी सम्रद्धि पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही।
शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित “सेंटर ऑफ एक्सिलेंस” के लिये बीकानेर विप्र समाज से सहयोग का भी आग्रह किया। इस दौरान वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा ने विप्र चेम्बर ऑफ इंड्रस्टीज बीकानेर चैप्टर की कार्ययोजना बताई।
विफा के प्रदेशाअध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा आगामी दिनों में बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में विप्र परिवारों का “सामाजिक सर्वे” की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही सर्वजातीय बन्धुओ के अधूरे आवश्यक कागजात को डिजिटल करने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में विफा के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, बीकानेर जोन संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, युवा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल, प्रदेश कार्यलय मंत्री रमेशचन्द्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, शिव सारस्वत, एडवोकेट सुखदेव व्यास, सन्नी शर्मा, भरत शर्मा, दिनेश ओझा आदि उपस्थित रहे।
Share this content: