बीमारी को पूरी तरह खत्म करता है आयुर्वेद – डॉ. अनीश चौहान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीमारी को पूरी तरह खत्म करता है आयुर्वेद – डॉ. अनीश चौहान, आयुर्वेद जीवन को व्यवस्थित बनाने एवम पूरी तरह से निरोग बनाने की पद्धति है जिसको हर घर में प्रयोग किया जाना चाहिए। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीश चौहान ने आयुष की विभिन्न जानकारियां देते हुए ये बात कही।
उन्होंने कहा कि बीमारियों को होने ही नहीं देने और इन्हें पूरी तरह से खत्म करने में आयुर्वेद से बेहतर कोई पद्धति नहीं हैं। डॉ. चौहान ने बताया कि चाहे रोग को ठीक होने में कुछ समय लगता है लेकिन होता पूरा ठीक है।
उन्होंनें बताया कि अश्वगंधा, पुनर्नवा आदि ऐसी औषधियां हैं जो अंगों में नयापन ला देती है। एक सवाल के जवाब में डॉ चौहान ने बताया कि तुरंत राहत चाहने के कारण लोग एलोपैथी को अपनाते हैं जबकि आयुर्वेद प्रत्येक स्थिति में रोगमुक्त करता है।
उन्होंनें बताया कि शरीर के भीतर के सिस्टम को आयुर्वेदिक औषधियों से समग्र सही किया जा सकता है।
Share this content: