मत पधारो म्हारे देश, थोने सौगन है 8 जून तक म्हारे घरे ना आया
जयपुर, (समाचारसेवा)। पधारो म्हारे देश की कल्चर वाले राजस्थान में अब कोरोना के कारण यह दिन भी देखना पड रहा है कि हमें अब अतिथि को देश ही नहीं, प्रदेश, जिला, तहसील, गांव यहां तक घर पर आने से भी रोकना होगा।
प्रदेश में 24 मई से 8 जून तक लागू की गई त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन व्यवस्था में पहले स्तर के तहत कुछ समय के लिए बाहरी व्यक्तियों का घर में प्रवेश रोकना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गत दिवस हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रदेश में 24 मई से 8 जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है।
त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत प्रथम स्तर पर पारिवारिक जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को कुछ समय के लिए बाहरी व्यक्तियों का घर में प्रवेश रोकना होगा। दूसरे स्तर पर गांव और मोहल्ले में ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश रखना होगा, जिनसे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।
किसी भी स्थान पर 5 से ज्यादा लोग एकत्र ना हों। इसी प्रकार तीसरे स्तर पर मेडिकल इमरजेंसी और अनुमत श्रेणी के अलावा एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव, गांव से शहर तथा एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रखना होगा। 30 जून तक विवाह स्थगित रखने की अपेक्षा की गई है।
Share this content: