नगर निगम ने सीज किए 6 प्रतिष्ठान, वसूला 8900 जुर्माना
बीकानेर, (समाचारसेवा)। नगर निगम ने सीज किए 6 प्रतिष्ठान, वसूला 8900 जुर्माना , कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा शुक्रवार को 6 प्रतिष्ठानों को सीज कर 8900 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
निगम उपायुक्त पंकज शर्मा बताया कि प्रभारी अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान गंगाशहर स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर, जय भैंरुनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को गैर अनुमत होने के बावजूद खुला रखने पर एवं सैलून में ग्राहकों की भीड़ एकत्रित करने पर सीज किया गया।
वहीं दूसरी ओर गंगाशहर स्थित हर सिद्धि इलेक्ट्रिक, गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित के.के. फुटवियर शीतलागेट स्थित माताश्री फूड कॉर्नर को भी गैर अनुमत श्रेणी के बावजूद खुला रखने के कारण सीज किया। इस प्रकार निगम द्वारा कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज करके 8900 रुपए जुर्माना लगाया गया।
कार्यवाही के दौरान अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद, किशन व्यास, विनोद स्वामी व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मौजूद रहे।
सातवीं कक्षा के फरहान ने जिला कलक्टर को सौंपा अपना गुल्लक
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले फरहान गौरी ने पवित्र रमजान माह के अंतिम जुमे के दिन शुक्रवार को अपने गुल्लक में जमा राशि युवाओं के निःशुल्क वैक्सीनेशन के लिए ‘राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीन एकाउंट’ में जमा करवाने के लिए कलक्टर नमित मेहता को सौंपी।
फरहान ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा एक महीने का वेतन इस एकाउंट में जमा करवाने से संबंधित जानकारी मिलने के बाद उसे भी प्रेरणा मिली। इसके बाद वह शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचा और अपना गुल्लक कलक्टर को सौंपा।
कलक्टर ने इस पहल की भरपूर सराहना की तथा कहा कि यह प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोगों से वैक्सीनेशन के लिए डेडिकेटेड बैंक एकाउंट में सहयोग के लिए आह्वान किया था।
विधायक बिश्नोई ने 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण हेतु एक माह का वेतन वेक्सीन अकाउंट में दिया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आह्वान पर मई माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत सीएमआरएफ कोविड वेक्सीन अकाउंट में जमा करवाने हेतु विधानसभा की बैंक शाखा को लिखा ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर के कहर ने समस्त चिकित्सकीय प्रबंधन को कमतर साबित कर दिया है साथ ही जिला प्रशासन, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किए जाने वाले प्रबंध भी नाकाफी प्रतित हो रहे है ।
ऐसे में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन ही संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय है इसलिए वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए मई माह का मूल वेतन उपरोक्त मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत सीएमआरएफ कोविड वेक्सीन अकाउंट में देना तय किया ।
अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे प्रभुजनो व सेवारत स्टाफ के वैक्सीन लगवाने हेतु कहा
विधायक बिश्नोई ने सीएमएचओ बीकानेर को पत्र लिखकर कहा कि अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे 150 प्रभुजन एवं 20 स्टाफ को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है । सभी प्रभुजन असहाय, पीड़ित बीमार जन है जिनका स्थाई-पता व ठिकाना नहीं है इसलिए इनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना हुआ है ।
इसलिए अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे 150 प्रभुजन एवं 20 स्टाफ को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया ।
अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे प्रभुजनों का आधार कार्ड बनवाने हेतु एसडीएम को कहा
विधायक बिश्नोई ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि अपना घर आश्रम नोखा में 150 प्रभुजन रह रहे है जोे सभी असहाय बीमार जन है जिनका स्थाई-पता व ठिकाना नहीं है इनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना हुआ है । भविष्य में यदि किसी प्रभुजन को कोई भी गंभीर बीमारी हो जाएगी तो आधार कार्ड के बिना ईलाज होना भी संभव नहीं है ।
इसलिए अपना घर आश्रम नोखा में रह रहे 150 प्रभुजनों के जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाये जाए ।
Share this content: