नोखा में अज्ञात चोर ने एटीएम तोडा, रुपये निकालने का किया प्रयास
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा में अज्ञात चोर ने एटीएम तोडा, रुपये निकालने का किया प्रयास, नोखा थाना पुलिस ने नवली गेट पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त करने, एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास करने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुदसू निवासी मनीष बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को गिरफतार किया है।
पंजाब नेशनल बैंक कटला चौक नोखा के उप प्रबंधक श्रीगंगानगर में घडसाना निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र कुमार ब्राहमण पुत्र गोपीराम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने बुधवार 5 मई की रात को बैंक के नवली गेट पर स्थापित एटीएम को क्षतिग्रस्त किया और उसमें से रुपये निकालने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात क्षेत्र के लोगों ने थाने में फोन कर जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति नवली गेट पर लगे एटीएम को तोड रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380, 511 व 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को दी गई है।
सांसद निधि कोष द्वारा उपलब्ध कराए जाएगें ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सांसद निधि कोष द्वारा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएगें।
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष से ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है। यह ऑक्सीजन कन्सन्टेटर एवं उपकरण बीकानेर संसदीय क्षेत्र की नोखा, कोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला एवं अनूपगढ़ विधानसभाओं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध कराए जाएंगें।
अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की यह उपकरण सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष की 40.3 लाख के लागत से उपलब्ध कराए जा रहे है। इन ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर से बीकानेर के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हर जरूरतमन्द को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी है। यह उपकरण मरीजो के लिए एक प्राण वायू का कार्य करेगा। बीकानेर में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर बेहतर हो रही है आज 10.46 मिट्रीक टन ऑक्सीजन का 13 वां टेंकर भी बीकानेर पहूंच गया है। सीएसआर मद से भी पीबीएम हॉस्पीटल में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के खरीद की प्रक्रिया जारी है।
इन परिस्थितियों में सांसद निधि से स्वीकृत इन मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता से बीकानेर क्षेत्र में कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष को मजबूती मिलेगी। साथ ही मेघवाल ने बताया की आज पूरा देश मिलकर कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।
नोखा विधायक ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की मांग की
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर नगरपालिका क्षेत्र नोखा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की मांग की।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में कोविड-19 की द्वितीय घातक लहर को देखते हुए राज्य के 59 शहरी निकायों में स्थित राजकीय चिकित्सालयों में 125 करोड़ की लागत से 50 सिलेण्डर से 2000 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने के आदेश कल शाम स्वायत शासन विभाग ने जारी किये जो स्वागत योग्य है।
शहरी निकायों में नोखा को शामिल नहीं
परन्तु इन 59 शहरी निकायों में नोखा को शामिल नहीं किया गया है, जबकि नोखा सीएचसी बीकानेर जिला अस्पताल के बाद उपखण्ड स्तर पर सबसे बड़ी सीएचसी व सबसे बड़ा क्षेत्र है जहां संक्रमण का प्रतिशत भी बीकानेर शहर के बाद सबसे अधिक है।विधायक बिश्नोई ने कहा नोखा सीएचसी को इस बजट सत्र 2021-22 में जिला अस्पताल का दर्जा मिल चुका है। ऐसे में जब उक्त 59 शहरी निकायों में उप-जिला स्तर के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवा रहे है तो हमारा नोखा सीएचसी तो जिला अस्पताल में क्रमोन्नत हो चुका है। इसलिए नोखा को भी उक्त निकायों की सूची में जोड़ते हुए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वीकृति तथा बजट उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि हालांकि 2 दिन पहले 25 एम3 क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट नोखा में लगाने हेतु विधायक कोष से 45 लाख की अनुशंसा की गई है परन्तु जिला अस्पताल के नाते हमारे निकाय को भी आपकी सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि विधायक कोष की उक्त धनराशि का सदुपयोग हम नोखा अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वेंटीलेटर सहित बनाने में कर सके। इसलिए आग्रह है कि नगरपालिका क्षेत्र नोखा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोखा में कम से कम 30 एम3/प्रति घण्टा क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की अनुमति जारी करने की कृपा करावें ताकि नोखा में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे।
Share this content: