रिलायन्स जिओ टावर को लगा 50 लाख रु का चूना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। रिलायन्स जिओ टावर को लगा 50 लाख रु का चूना। जिले में जिओ मोबाइल फोन कंपनी के एक टावर में चोरी करने का प्रयास किया गया है। चोर द़वारा टावर में की गई चोरी व तोडफोड से कंपनी को लगभग 50 लाख रुपये के नुकसान होने दावा कंपनी प्रतिनिधि द़वारा किया है।
लूणकरनसर थाना पुलिस ने इस मामले में बीकानेर में व्यास कॉलोनी निवासी विजयपाल बिश्नोई पुत्र रामरतन के खिलाफ मंगलवार 22 मई को दिन में रिलायंन्स जिओ के टावर में चोरी करने का प्रयास तथा तोडफोड कर टावर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में हरियणा के महेन्द्र गढ जिले में कनीना पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र देशराज ने मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपी हैं।
रिपोर्ट में पुलिस को बताया गया है कि आरोपी बिश्नोई ने मंगलवार सुबह महाजन से 20 किमी लूणकरणसर की तरफ स्थापित रिलायन्स जिओ के टावर मे दिन मे चोरी करने का प्रयास किया वा तोड फोड कर 40 -50 लाख रूपये का टावर मे नुकसान आदि कर दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 454 व 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई अमराराम को सौंपी गई है।
गाडी हटाने के विवाद में बुजुर्ग दम्पत्ती को पीटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने सिटी स्कूल के पास गाडी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग दम्पत्ती से मारपीट करने के आरोप में मोर्डन मार्केट निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिटी स्कूल क्षेत्र में बीनादेसर हाउस के पास के निवासी विजय कुमार पाण्डे पुत्र स्व. ब्रहमा नंद पाण्डे उम्र 69 वर्ष ने मंगलवार 22 मई को दोपहर बाद लगभग सवा तीन बजे सौंपी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी घर के आगे गाडी रखने को लेकर विवाद हो गया था।
इस दौरान आरोपियों ने उसे व उसकी पत्नी से मारपीट की। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में मोर्डन मार्केट निवासी दुर्गा सिंह तथा भगवान सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 324 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी है।
Share this content: