अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता – कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता – कलक्टर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता में है। कलक्टर मेहता ने स्थानीय अधिकारियों को जिले में प्रोजेक्ट्स के लिए अवाप्त से रही शेष भूमि की अवाप्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा है।
मेहता ने कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के लम्बित भूमि अवाप्ति, अवार्ड राशि का वितरण, भूमि का कब्जा दिलवाने एवं अवाप्त भूमि का नामान्तरण खुलवाने को कहा।कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में लेकर, इससे संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करवाते हुए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित क्षेत्रों के उपखंड अधिकारियों को कहा कि प्रोजेक्ट के लिए शेष रहीं भूमि की अवाप्ति के लिए किसानों को समझाइश कर, जमीन का अधिग्रहण करें, जिससे परियोजना का कार्य की शीघ्र क्रियान्वित की जा सके।
कलक्टर ने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है, अवाप्त भूमि का नामान्तरण भारत सरकार के पक्ष में करवाया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बीकानेर, लूणकनसर व नोखा से भूमि अवाप्ति और मुआवजा राशि के वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए भूमि अवाप्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान आगामी 7 दिनों में कर लिया जाए।
Share this content: