सीआई को चूूना लगाने पहुंचा अज्ञात चोर, चुरा सका केवल साडियां
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीआई को चुना लगाने पहुंचा अज्ञात चोर, चुरा सका केवल साडियां। बीकानेर में चोरों के हौंसलें बुलंद है। आम लोगों के घर में तो गाहे बेगाहे चोरी होती ही है पर चोरों ने पुलिस वालों को भी नहीं बक्शा है। व्याघस कॉलोनी क्षेत्र मंं रहने वाले एक सीआई साहब के घर में सोमवार-मंगलवार की आधी रात को खिडकी तोड कर घुसे अज्ञात चोर ने वहां आलमारियां तोडकर सामान चुरा लिया।
सीआई साहब की पत्नीे की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात चोर कुल 40 हजार रुपये का नुकसान कर गया है। उसमें लगभग 20 हजार की साडिया चुरा ले गया तथा बाकी नुकसान घर में हुई तोडफोड व आलमारियों के ताले तोडने आदि से हुआ है। इस मामले में व्यायस कॉलोनी थाना पुलिस ने सूरजपुरा क्षेत्र के एक मकान में अवैध रूप से घुसकर तोडफोड करने तथा घर की आलमारी से हजारों रुपये की साडियां चुराने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुरा में मालियों की बाडी, मनमंदिर वाली गली क्षेत्र निवासी डॉ. भगवती संत पत्नी श्रवणदास संत ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर इस सोमवार-मंगलवार की आधी रात को 1 से 4 बजे के बीच उसके घर में घुसे। चोर ने मकान के बायें साइड वाले कमरे की खिडकी की ग्रिल हटाकर खिडकी का सीसा तोडा व जाली काटकर खिडकी खोल दी। अंदर प्रवेश कर आलमारियों में तोडफोेड कीत्र इससेे 40 हजार रुपयेे का नुकसान हुआ।
श्रीमती संंत ने बताया कि चोर जाते समय अल्मारियों से लगभग 18-20 हजार रुपये की साडियां चोरी कर ले गए। व्याीस कॉलोनी थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 व 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हैड कांस्टेंबल लक्ष्मरणराम को सौंपी गई है।
Share this content: