बीकानेर। शराब का अवैध परिवहन करते दो गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर। शराब का अवैध परिवहन करते दो गिरफ्तार, कोटगेट थाना पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन रोड पर मोहता धर्मशाला के सामने एक टैक्सी में शराब का अवैध परिवहन करते टैक्सी चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 बीयर की बोतलें तथा टैक्सी भी जप्त की हैं।
गिरफ्तार लोगों में एक ऑटोचालक बीकानेर में शिवबाडी निवासी 23 वर्षीय मदनलाल राजनट पुत्र भागीरथ तथा पश्चिम बंगाल मूल का हाल बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित होटल शिवास रजेन्सी निवासी पवित्र गोप पुत्र प्रभात गोप के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सब इन्सपेक्टर संजय सिंह व हैड कांस्टेबल श्रीराम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति टैक्सी (अतुल) काले रंग की में अवैध बीयर परिवहन कर रहे हैं। वे शराब लेकर स्टेशन से स्टेशन रोड स्थित लालजी होटल की तरफ आ रहे है।
थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मोहता आर्युवेदिक अस्पताल के सामने उपरोक्त टैक्सी को रोककर चैक किया तो टैक्सी में आगे की सीट पर चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठा था व टैक्सी के डाले में बीयर के कार्टुन भरे हुऐ थे। उन्होंने बताया कि बीयर के कार्टुनो को चेक किया गया तो कुल 10 कार्टुन बीयर के थे। प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल बीयर थी। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर शंकरलाल भारी को सौंपी गई है।
Share this content: