जानिये कौन चुरा रहा था पीबीएम में मरीजों के मोबाईल फोन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जानिये कौन चुरा रहा था पीबीएम अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों के फोन। पता चला है कि सदर थाना पुलिस ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मोबाइल चोर के खिलाफ यह मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के इलाके उदासर के निवासी तथा पीबीएम अस्पताल के सुरक्षा गार्ड लालचंद नायक पुत्र पूनमचंद उम्र 22 वर्ष ने दर्ज कराया है। परिवादी सुरक्षा गार्ड लालचंद ने पुलिस को बताया कि आरोपी अस्पताल में भर्ती मरीजों व उसके परिजनों के मोबाइल फोन चुरा लग गए थे।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना इलाके में वार्ड 32 के निवासी पीर मोहम्मद मिरासी पुत्र छोटूखा उम्र 21 वर्ष तथा श्रीगंगानगर में वार्ड 4 रावला निवासी यासीन पुत्र सदीक उम्र 24 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कीगई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्टेबल विनोदकुमार को सौंपी गई है।
जानकारी में रहे कि गुरुवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रोगियों और परिजनों के मोबाईल और नगदी गायब करने में माहिर दो शातिर नकबजनों को गुरूवार सुबह लोगों ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया था। लोगों ने दोनों आरोपियों की मौके पर धूलाई करने के बाद दोनों को पीबीएम पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया।
कल मौके पर मौजूद लोगों ने बताया था कि दोनों शातिरों ने करीब दर्जनभर जनों के मोबाईल और नगदी चोरी कर भागने की फिराक में थे। दूसरी ओर गुरुवार को पुलिस का कहना था कि ट्रोमा सेंटर से कुछ लोग सुबह दो युवकों को चौकी में सौंप कर गये थे। दोनो युवक नशे की हालात में होने के कारण उनसे गुरुवार को किसी प्रकार की पूछताछ नहीं हो पायी है।
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा था कि दोनों आरोपी युवक शातिर नकबजन है जो पिछले लंबे समय से पीबीएम होस्पीटल में वारदातों को अंजाम दे रहे है। बताया जाता है कि पकड़े में आये इन चोरों के पास तकरीबन दो दर्जन मोबाईल और पांच हजार के करीब नगदी बरामद हुई थी। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share this content: