×

जानिये क्‍यों, इन सेवाओं को कर दिया गया है रद्द

बीकानेर, (samacharseva.in)। जानिये क्‍यों, इन सेवाओं को कर दिया गया है रद्द, पशिचम बंगाल में लॉकडाउन के कारण हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व बीकानेर, मेडता रोड-हावड़ा-मेडता रोड, बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा रद्द की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि  20 अगस्‍त, 21 अगस्‍त, 27 अगस्‍त, 28 अगस्‍त व 31 अगस्‍त को सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से रेलवे द्वारा हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है।

निम्न रेलसेवायें रद्द रहेंगी

  1. गाड़ी संख्या 02308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल दिनांक 18.08.20, 19.08.20, 25.08.20,

      26.08.20 व 29.08.20 को रद्द रहेगी।

  1. गाड़ी संख्या 02307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.08.20, 21.08.20,

      27.08.20, 28.08.20 व 31.08.20 को रद्द रहेगी।

  1. गाड़ी संख्या 03112, बीकानेर-मेडता रोड स्पेशल दिनांक 18.08.20, 19.08.20, 25.08.20,        26.08.20 व 29.08.20 को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 03111, मेडता रोड-बीकानेर स्पेशल दिनांक 22.08.20, 23.08.20,

      29.08.20, 30.08.20 व 02.09.20 को रद्द रहेगी।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!