×

डॉ. विनोद कुमार सिंह, तकनीकी शिक्षा क्षेत्र का जाना-माना नाम

vinod kumar singh

बीकानेर, (samacharseva.in)। डॉ. विनोद कुमार सिंह, तकनीकी शिक्षा क्षेत्र का जाना-माना नाम, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के नवनियुक्त कुलपति डॉ. विनोद कुमार सिंह तकनीकी शिक्षा जगत का एक जाना-माना नाम है। डॉ. सिंह का नाम एनालॉग सिगनल प्रोसेसिंग में दुनिया के टॉप 15 प्रोफेशनल ग्रुप दूसरे नंबर पर शामिल है। आप पिछले डेढ़ दशक तक यूपी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के निदेशक रहे।

बनारस में जन्मे और और मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियर कॉलेज से बीटेक एमई करने वाले डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 1980 के दशक में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पंतनगर विश्विद्यालय से अपने कैरियर की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा जगत में अपने काफी लंबे समय तक अपना योगदान अमूल्य योगदान दिया है। आपने अपनी अकादमिक उत्कृष्टता से उत्तर प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत में एक नया मुकाम स्थापित किया।

आपने बीकानेर में एमजीएस विवि में पदभार ग्रहण करने के बाद कहा भी है कि एमजीएस विश्विद्यालय के मुखिया होने के नाते उन्नत तकनीकों का प्रयोग तथा नवाचार के माध्यम से विश्वविद्यालय का श्रेष्ठ अकादमिक विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। जानकारी में रहे कि हाल ही में राजस्‍थान के राज्यपाल एवं एमजीएस विवि के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने प्रो. विनोद कुमार सिंह को एमजीएस विवि बीकानेर कुलपति नियुक्त किया है।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!