×

जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में 90वां 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 7 सितंबर से

90th 10-day Ganesh festival at Hanuman temple of Joshiwada from September 7

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में कल से 90 वा गणेश महोत्सव का आरंभ दोपहर पूजन के साथ होगा। बंगाली कारिगरो द्वारा निर्मित मिट्टी की मूर्ति शुक्रवार 6 सितंबर की दोपहर कोलकाता से बीकानेर पहुंच गई है।

गणेश महोत्सव कार्यक्रम से जुड़े रामेश्वर जोशी टीनू सर एवं रमेश आचार्य ने बताया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर सबसे पहले बीकानेर में गणेश महोत्सव की शुरुआत जोशी वाड़ा मे हुई।उस समय इसकी स्थापना राजस्थान के पूर्व ला सेकेट्री एवं जोशीवाड़ा निवासी दुर्गाशंकर आचार्य के साथ मौहल्ले के मौजिज लोगों द्वारा की गई। जो आज भी अनवरत जारी है।

जोशी व आचार्य ने बताया कि गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन सुबह शाम आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी को पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा।

इस अवसर पर बड़े बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे गणपति बप्पा मोरया के नारों से आसमान को गुंजायमान करेंगे। प्रतिमा विसर्जन के बाद हनुमान मंदिर प्रांगण में सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!