×

ट्रेनों में बिना टिकट, बिना मास्‍क वालों से वसूले 70 हजार 795 रुपये

70 thousand 795 rupees charged from those Who without masks & Without tickets in trains

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ट्रेनों में बिना टिकट, बिना मास्‍क वालों से वसूले 70 हजार 795 रुपये, उत्‍तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनो में शुक्रवार को बगैर टिकट व बगैर मास्‍क यात्रा कर रहे 163 लोगों से 70 हजार 795 रु. वसूले गए।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल पर यात्रा करने वाले बिना मास्‍क व बेटिकट यात्रियों पर रोक लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर मंडल पर शुक्रवार 25 जून को मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर सीमा बिशनोई ने बीकानेर को बेस रखते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में 05 स्टाफ के साथ सघन टिकट अभियान चलाते हुए  बिना टिकट यात्रा के कुल 69 मामले पकडे।

ऐसे यात्रियों से अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 39,610/- वसूले  गए। इसी प्रकार चूरू स्टेशन व ट्रेनों में 02 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 23 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 7370/- वसूले  गए।

रैना ने बताया कि सूरतगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में 02 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 24 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 8010/- वसूले  गए तथा बिना मास्क के 05 मामलों से रु. 500/- सहित 29 मामलों से कुल रु. 8510/- वसूले  गए।

इसके अलावा  मजिस्ट्रेट स्क्वायड के 01 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 15 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 7125/- वसूले  गए।  वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रैना ने बताया कि मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने  बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा के कुल 05 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 1490/- वसूले  गए।

बीकानेर के टिकट चैकिंग के 04 स्टाफ द्वारा बीकानेर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा के कुल 22 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त  किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 5690/- वसूले  गए तथा बिना मास्क के 09 मामलों से रु. 1000/- सहित कुल रु. 6690/- वसूले गए। इन अभियानों में कुल 163 मामलों से बीकानेर मंडल पर कुल  रु. 70,795/- वसूले गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!