×

कैंपस प्लेसमेंट में कृषि महाविद्यालय बीकानेर के 6 छात्रों का हुआ चयन

6 students of Agriculture College Bikaner got selected in campus placement

बीकानेर में 9 साल बाद रामनवमी पर हुआ था कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय बीकानेर में 9 साल बाद फिर से शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में 06 विद्यार्थियों विकास बैरवा, संजू चौधरी, प्रदुमन शर्मा, हरप्रीत सिंह, गौरव देशप्रेमी तथा संगीता बिश्‍वास का चयन हुआ है। कैंपस प्लेसमेंट के तहत घरडा केमिकल्स में कृषि महाविद्यालय के 04 और आईएबीएम के 02 स्टूडेंट्स का चयन मार्केटिंग डवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है।

इसमें कृषि महाविद्यालय बीकानेर और आईएबीएम (इंस्टीट्यूट ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) के करीब 40 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कैंपस प्लेसमेंट में घरडा केमिकल्स के क्षेत्रीय प्रबंधक गजेन्द्र सिंह शेखावत, क्षेत्रीय प्रबंधक मार्केटिंग डॉ. एल. के. दाधीच और एरिया सेल्स इंचार्ज अनिल ढाका ने कंपनी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहकर कम्पनी मानकानुसार लिखित परीक्षा, ग्रुप चर्चा एवं इंटरव्यू का आयोजन किया था।

अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. वीर सिंह, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, कृषि महाविद्यालय प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. वाई.के.सिंह और सहायक प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. मनमीत कौर ने छह स्टूडेंट्स के सलेक्शन पर प्रसन्‍नता जाहिर की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!