×

बाइक चोर सोमराज बिश्नोई से 6 और बाइक बरामद, पूछताछ अब भी जारी

6 more bikes recovered from bike thief Somraj Bishnoi, interrogation still on

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) नयाशहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी में गिरफतार शुदा आरोपी फलौदी निवासी 23 वर्षीय सोमराज बिश्‍नोई से पूछताछ के बाद चोरी की 6 और मोटर साइकिलें बरामद की हैं। बाइक चोरी के अन्‍य प्रकरणों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ जारी है।

नयाशहर थाना पुलिस ने इन बाइक चोरों से मिली जानकारियों की मदद से अब तक बीकानेर शहर से चोरी गई 38 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।पूर्व में 28 सितंबर 2024 को आरोपी जब पुलिस ने सोमराज सहित दो अन्‍य बाइक चोरों बीकानेर में जोशीवाड़ा में मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू पुत्र तालिब हसन तथा नत्‍थूसर बास निवासी 23 वर्षीय सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार को दबोचा था तब बाइक चोरों ने 32 बाइक चोरी स्‍वीकार की। अब सोमराज ने 6 और चोरी की बाइक बरामद करवा दी है।

आरोपीगण से अब भी गहनता से की जा रही है पूछताछ 

थानाधिकारी विक्रम तिवाडी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से अब भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार वेध मघाराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश कुमार वाल्‍मीकि ने पुलिस को बताया कि कोठारी अस्‍पताल से उसकी बाइक RJ 07 ST 5040 चोरी हो गई थी। पुलिस ने इसी मामले की जांच के दौरान आरोपियों से अब तक 38 बाइक बरामद कर ली है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रणवीर सिंह को सौंपी गई थी।

बाइक चोर सोमराज को पकड़ने में कांस्‍टेबल केसराराम की विशेष भूमिका रही। तीनों चोरों सोमराज, जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू तथा सोनू सांखला को पकड़ने वाली टीम में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाडी, हैड कांस्‍टेबल रणवीर सिंह, हंसराज, जगदीश, कांस्‍टेबल राजाराम,  कृष्ण कुमार,  केसराराम, मोहजीत, नरेश कुमार शामिल रहे।

चोरों को भिजवाया जा रहा है जेल 

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने बीकानेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हुए हैं। इस निर्देश की पालना में एएसपी सिटी दीपक शर्मा के नेतृत्व में व सीओ सिटी श्रवणदास संत के सुपरवीजन में टीमें गठित की जा कर बाइक चोरों से चोरी की बाइक बरामद कर चोरों को जेल भिजवाया जा रहा है।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!