बीकानेर में 56 हुए कोरोना संक्रमण से मारे गए मरीज
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो चुकी है। अगस्त माह में कुल 9 मौतें हो चुकी हैं। अब तक कोरोना संक्रमित कुल 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौत के आंकडों पर नजर डालें तो अब कोरोना की शुरूआत में अप्रैल में 01 मरीज की मौत हुई, मई में 03, जून में 11, जुलाई में 32 तथा चालू अगस्त माह में 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को मौत का शिकार हुए लोगों नत्थूसर गेट निवासी गोपीकिशन व्यास (90) भी शामिल हैं। जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह ही सिविल लाइन्स निवासी रतन कंवर पत्नी कैलाश (64) की भी मौत की खबर आई। रतन कंवर को 4 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
श्रीमती रतन कंवर सीआई प्रदीप सिंह की माता थीं। वें हायपरटेंशन सहित कई गंभीर बीमारियों से पीडित थीं। इसके साथ ही गुलजार बस्ती निवासी मोहम्मद शरीफ (60) की भी मौत बुधवार रात साढे दस बजे हो गई। जिसकी जानकारी गुरुवार को दी गई। मोहम्मद शरीफ को चालू माह में 2 अगस्त को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Share this content: