×

स्कूलों में विद्यार्थियों को बजानी पड़ती है घंटी, लगाना पड़ता है झाड़ू : लक्ष्मण पुरोहित

50 thousand posts of peons are vacant in the state, students have to ring the bell in schools, have to put a broom Laxman Purohit..

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  स्कूलों में विद्यार्थियों को बजानी पड़ती है घंटी, लगाना पड़ता है झाड़ू : लक्ष्मण पुरोहित, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने कहा कि राज्य में सहायक कर्मचारियों के 50 हजार से अधिक रिक्त पड़े पदों को भरने के लिये संघ आगामी 7 फरवरी से आंदोलन करेगा।

संघ की बुधवार को आयोजित बैठक में पुरोहित ने कहा कि कि राज्यभर में 1990 से सहायक कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी पढ़ाई करने के स्थान पर  स्कूल की घण्टियां बजाने तथा स्कूल में सफाई रखने के लिये खुद झाड़ू निकालने को मजबूर हैं।

50-thousand-posts-of-peons-are-vacant-in-the-state-students-have-to-ring-the-bell-in-schools-have-to-put-a-broom-Laxman-Purohit-278x300 स्कूलों में विद्यार्थियों को बजानी पड़ती है घंटी, लगाना पड़ता है झाड़ू : लक्ष्मण पुरोहित
50 thousand posts of peons are vacant in the state, students have to ring the bell in schools, have to put a broom Laxman Purohit

पुरोहित ने बताया कि संघ के प्रांत स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत बीकानेर जिले की संघ की सभी उपशाखाओं को अपने-अपने विभागों में युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सहायक कर्मचारियों के रिक्त पदों की जानकारी लेकर जिला शाखा को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि संघ द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2018 में हुई अनियमितताओं को भी उजागर करते हुए न्याय की मांग की जाएगी।

बैठक में संभाग मंत्री देवराज जोशी, जिला मंत्री राकेश बोहरा ने भी विचार रखे। जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि संघ जल्द ही संघ की सभी उपशाखाओ के चुनाव कार्यक्रम तय किए जाएंगे। जनवरी के अंतिम सप्ताह में संघ के प्रदेश पदाधिकारी बीकानेर आएंगे। जिला अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!