×

यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगे 27 लाख रुपये

27 lakh cheated in the name of liking youtube video

USHA JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा) यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगे 27 लाख रुपये, साइब ठग ठगी के नए नए पैतरें इस्‍तेमाल कर रहे हैं। बीकानेर में वैदों की पिरोल निवासी 22 वर्षीय महिपाल नाहटा पुत्र बसंतपाल को यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर रुपये देने के नाम पर वीडियो लिंक भेजकर उससे 26 लाख 88 हजार 328 रुपये ठग लिये गए।

कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि परिवादी महिपाल नाहटा ने 13 अप्रेल को अदालती इस्‍तगासे से दर्ज इस मामले में बताया है कि अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा।

मैसेज में मिसेज बक्‍सी द्वारा जॉब ऑफर देते हुए कहा गया कि हमारी कंपनी की ओर से आपको यूट्यूब वीडियो भेजे जाएंगे। आपको इन वीडियो को लाइक करना होगा।

वीडियो लाइक करने पर आपको रुपये मिलेंगे। इस प्रकार अज्ञात आरोपी ने उससे लाखों रुपये हड़प लिये। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!