Home SAMACHAR SEVA NEWS BULLETIN जरूरतमंदों को वितरित होंगे राशन के 21 हजार पैकेट

जरूरतमंदों को वितरित होंगे राशन के 21 हजार पैकेट

21 thousand packets of ration will be distributed to the needy

कलक्‍टर ने राशन वाहन को दिखाई हरी झंडी

बीकानेर, (samacharseva.in)। डीमार्ट कंपनी की ओर से उपलब्‍ध कराये गए एक करोड रुपये के राशन के 21 हजार पैकेटों को जरूतमंदो में वितरण करने का कार्य मंगलवार से शुरू किया गया। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने माहेश्‍वरी छात्रावास से राशन पैकेट के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह राशन सामग्री डीमार्ट कंपनी के मालिक बीकानेर मूल के राधाकिसन दम्‍माणी की ओर से कोरोना संकट से मुश्किल में आये लोगों के लिये उपलब्‍ध कराई है। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसिया, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य श्रीराम सिंघी, सोहनलाल गट्टाणी, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश करनाणी, मंत्री रघुवीर, जिला माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष गोपी किशन पेड़िवाल, रोग निदान सेवा केंद्र ट्रस्ट के भतमाल पेड़िवाल उपस्थित थे।  

जानकारी के अनुसार राशन पैकेटका वितरण शहर के 80 वार्डों में वार्ड पार्षद, बीएलओ व माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।  

आरती ने वसुन्‍धरा को बताये बीकानेर के हालात

बीकानेर, (samacharseva.in)।  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को  भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी आरती आचार्य से दूरभाष ओर वार्ता कर बीकानेर में फैल रहे कोरनो सक्रमण को लेकर चिंता जताई व विस्तार में जानकारी ली। आरती आचार्य ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे द्वारा आज मोबाइल के माध्यम से फोन कर वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की। आचार्य ने श्रीमती राजे को बताया बीकानेर में 37 पॉजिटिव के साथ स्थित गम्भीर थी पर अब अधिकांश मरीज कोरोना नेगेटिव हो गए है।