×

1.75 करोड़ रुपये के गहने लूटकर भागे 05 बदमाशों को 1.30 घंटे में 40 किमी दूर दबोचा

05 miscreants who ran away after looting jewelry worth Rs 1.75 crore, caught 40 km away in 1.30 hours

बदमाशों ने पुलिस पर किया फायर, बचाव में पुलिस ने भी चलाई गोली

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) 1.75 करोड़ रुपये के गहने लूटकर भागे 05 बदमाशों को 1.30 घंटे में 40 किमी दूर दबोचा, बीकानेर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में मिलन ट्रेवल्‍स के पास बुधवार सुबह हुई लगभग पौने दो करोड़ रुपये के गहनों को लूटकर भाग रहे पांच बदमाशों को डेढ़ घंटे में ही 40 किमी दूर मूंडसर गांव की भैराराम की ढाणी में दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों से पूरी रकम के गहनों का पार्सल, पिस्‍तौल तथा लूट में इस्‍तेमाल की गई बोलेरो कैंपर बरामद कर ली जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव में बुधवार शाम अपने कार्यालय में पत्रकारों को वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने बुधवार सुबह नौ बजे मिलन ट्रेवल्‍स की बस में अहमदाबाद से बीकानेर आकर बीकानेर में वेगनआर गाड़ी से कुरियर कंपनी की ओर जाते कंपनी कार्मिकों को रास्‍ते में मनीष गार्डन के पास अपनी बिना नंबर की सफेद बोलेरा कैम्‍पर गाड़ी आगे लगाकर रोका।

कंपनी वालों की गाड़ी में तोड़फोड़ की तथा कार्मिकों को डरा धमकाकर सोने चांदी के पार्सल को लूटकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि अमदाबाद से बीकानेर कुरियर लेकर आये सिरोही जिले में गुढा इलाके के निवासी तोलाराम प्रजापत पुत्र हीराराम ने अभय कमांड सेंटर पहुंच कर पुलिस को तुरंत वारदात की सूचना दी।

एसपी ने बताया कि संगीन वारदात की सूचना मिलते ही ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। एएसपी सिटी अमित कुमार के अगुवाई में पांच टीमें गठित की गई। एएसपी सिटी अमित कुमार, सीओ सिटी पवन कुमार, सदर थानाधिकारी विकास बिश्‍नोई व डीएसटी की टीम ने मौका मुआयना किया।

Untitled21-300x178 1.75 करोड़ रुपये के गहने लूटकर भागे 05 बदमाशों को 1.30 घंटे में 40 किमी दूर दबोचा

एसपी यादव ने बताया कि बोलेरो गाड़ी जयपुर जोधपुर बाइपास से नापासर की ओर जाने की सूचना मिली। बाद में गाड़ी को मूंडसर गावं की रोही में भैराराम की ढाणी में देखा गया।

पुलिस दल ने वाहन रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। फायर भी किया। जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण पर भी बदमाशों ने पिस्‍तोल तान दी।

उन्‍होंने बताया कि जसरासर थानाधिकारी ने बचाव में पम्‍प एक्‍शन गन से दो राउंड फायर किए। बदमाश डर गए। खेतों में भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों पर काबू पा लिया।

जानलेवा हमले पर बदमाशों के खिलाफ नापासर थाने में भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। बदमाशों ने वारदात से पहले रैकी की थी।

sp-bikaner-300x187 1.75 करोड़ रुपये के गहने लूटकर भागे 05 बदमाशों को 1.30 घंटे में 40 किमी दूर दबोचा

बदमाशो को दबोचने वाली टीम में सदर एसएचओ विकास बिश्‍नोई, जसरासर एसएचओ देवीलाल सहारण, नापासर एसएचओ जगदीश पाण्‍डर, देशनोक एसएचओ संजय सिंह, एसआई बेगराज, रामकरण सिंह, नरेन्‍द्र सिंह, भागीरथ, भंवरदान, हैड कांस्‍टेबल खिंयाराम, दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्‍टेबल महावीर, सतीश कुमार, हेमसिंह, लखविन्‍द्र सिंह, सूर्यप्रकाश, देवेन्‍द्र, पूनमचंद, रवि घुमारिया, अशोक, सुमित का योगदान रहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!