Home समाचार सेवा बीकानेर फिट इंडिया-फ्रीडम रन में 7 किलोमीटर तक दौड़े युवा

फिट इंडिया-फ्रीडम रन में 7 किलोमीटर तक दौड़े युवा

Youth ran for 7 kms in Fit India Freedom Run

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फिट इंडिया-फ्रीडम रन में 7 किलोमीटर तक दौड़े युवा, फिट इंडिया-फ्रीडम रन में 7 किलोमीटर तक दौड़े युवा, गांधी पार्क में शनिवार को शुरू हुई फिट इंडिया-फ्रीडम रन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इन युवाओं ने लगभग 7 किलोमीटर दौड़ लगाकार देशभक्ति का परिचय दिया।

दौड़ में स्काउट एवं गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस तथा नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को एसबीआई की ओर से टीशर्ट उपलब्ध करवाए गए। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने गांधी पार्क से हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया- फ्रीडम रन का शुभारंभ किया।

यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलात विभाग, जिला प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। फ्रीडम रन की समाप्ति पर शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में गांधी भजन गायन एवं सर्व-धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, राजकीय डूंगर कॉलेज के डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित, एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा, स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी,

सीओ स्काउट गाइड जसवंत सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रूबी पाल, प्रभुदयाल गहलोत, कुमकुम कटारिया, साक्षरता कर्मी राजेंद्र जोशी, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा,  श्याम तंवर, आनंद सिंह सोढा, सीओ (गाइड) ज्योति रानी महात्मा, रामकुमार पुरोहित तथा सुनील जावा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।