हम मोदी मिशन के लोग हैं और मोदीजी का मिशन है भारत को विश्व गुरु बनाना : अर्जुनराम मेघवाल
नीरज जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। हम तो मोदी मिशन के लोग हैं, हमारा जहां इस्तेमाल किया जाएगा हम काम शुरू कर देंगे। ये कहना है केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का।
बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में विकास की अनेक योजनायें साकार की हैं और आज भी उनकी आंखों में बीकानेर के समग्र विकास की भी अनेक योजनायें तैर रहीं हैं।
बीकानेर में अपने निवास पर बात करते हुए सांसद मेघवाल ने कहा कि हम मोदी मिशन के लोग हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं। वे भारत को उंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। देश की गरीबी दूर करना चाहते हैं। देश में अमीरी व गरीबी की खाई को पाटना चाहते हैं। सामाजिक सदभावना लाना चाहते हैं। समरसता लाना चाहते हैं।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि हम मोदी मिशन पर काम कर रहे हैं। इस मिशन में मुझे जो भी कार्य सौंपा गया या आगे सौंपा जाएगा उसे पूरे मनोयोग से पूरा करना ही लक्ष्य है।
बीकानेर के चहुंमुखी विकास के संबंध में सांसद मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिये उनका पूरा जोर सदैव बीकानेर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ना रहा है।
इसके लिये हवाई सेवा, सड़क मार्ग अथवा लंबी दूरी की रेल गाड़ियां स्वीकृत कराना प्राथमिकता रही है। मेघवाल के अनुसार मोदी सरकार में रहते हुए बीकानेर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये उन्होंने जितने भी काम किए हैं उससे क्षेत्र के लोग खुश हैं। बीकानेर में वर्षों से मांग थी हवाई सेवा शुरू करने की। पोर्ट बना। संसाधन तैयार किए गए।
बढ़िया हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से जयपुर। लोग बेहद खुश हैं। पर्यटन से जुड़े लोग व पर्यटक खुश हैं। व्यवसायी खुश हैं। इसी प्रकार पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलवाया। पहले बीकानेर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिये सीकर जाना पड़ता था।
अब बीकानेर में रोजाना पासपोर्ट बनते हैं। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करवाया। बीकानेर से अनेक लंबी दूरी की ट्रेन स्वीकृत करवाई और शुरू करवाई।
मेरा किसी से कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं
बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ पार्टी में ही विरोध होने के सवाल पर सांसद मेघवाल कहते हैं उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोलायत के पूर्व विधायक देवीसिंह भाटी बीकानेर जिले के सम्मानित नेता हैं। वे उनका सम्मान करते हैं। उनसे मेरी कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। मेरा कोई मत मतांतर नहीं है। कटुता नहीं है भाटीजी से।
मेघवाल ने कहा, मैं किसी से कटुता नहीं रखता। वो आरोप लगाते हैं तो वो उनका काम है वो करें। मेघवाल के अनुसार कुछ लोग तो मेरे स्वभाव को नहीं जानते फिर भी मेरे बारे में टिप्पणी कर देते हैं।
मैं सबको सम्मान देता हूं। सबसे सम्मान से बात करता हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषा का शिष्टाचार होना जरूरी है। अगर कोई समझता है कि में आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सूटेबल केंडिडेट नहीं हूं कोई बात नहीं।
चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा तो 2009 व 2014 में भी नहीं थी। मेघवाल ने कहा 2019 में भी पार्टी के आदेश पर ही चुनाव मैदान में उतरुंगा। बीकानेर के सांसद ने कहा हम मोदी मिशन के लोग हैं। मोदी इस देश को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैने जो बीकानेर के लिये अब तक किया है उससे मैं संतुष्ट हूं। बीकानेर की जनता संतुष्ट है या नहीं ये चुनाव में पता चल जाएगा।
भारत माला परियोजना
केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत बीकानेर में लगभग 1500 करोड़ रुपये के 325 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास सोमवार 28 जनवरी को होगा।
इसमें बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 274 किमी, श्रीगंगानगर क्षेत्र में 35 तथा जोधपुर-जैसलमेर क्षेत्र में 30 किमी सड़क बनेगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बीकानेर के पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में इस इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
परियोजना के तहत बीकानेर व श्रीगंगानगर जिले के हिस्से में होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री गडकरी बीकानेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर बीकानेर से सांखला फांटा तक फोरलेन तथा आगे बाप टू लेन सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत बीकानेर जिले में छतरगढ़-सत्तासर-682 आरडी-पूगल-खाजूवाला-दंतौर-बीकमपुर होते हुए जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र तक यह सड़क मार्ग प्रस्तावित है।
जबकि श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर-अनूपगढ़-घड़साना में सड़क बनेगी।
ईएसआई के 100 बेड के अस्पताल का होगा शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में 28 जनवरी को ही गजनेर रोड चुंगीनाका पर डूडी पेट्रोल पंप के पास 100 बेड के ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास केन्द्रीय श्रम व रोजगार एवं वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार द्वारा किया जाएगा।
वयोश्री योजना में 1500 वरिष्ठजनों को देंगे उपकरण
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि 28 जनवरी को ही बीकानेर के पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होने वाले समारोह में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की ओर से 1500 वरिष्ठ जनों को उपकरण भेंट किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर वरिष्ठजनों को उपकरण भेंट करेंगे।
अभी बहुत कुछ करना है बाकी
केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के अनुसार बीकानेर के विकास के लिये अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। ऐसे विकास के कार्यों के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इनमें से ही एक है काम है बीकानेर की यातायात समस्या का समाधान करवाना। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में रेल फाटकों के बार बार बंद होने से यातायात जाम हो जाता है। इस समसया के समाधान के लिये एलिवेटेड रोड व रेल बाईपास बनाने को लेकर बड़ा विवाद है, मामला कोर्ट में भी है।
इस पर आगे काम करना है ताकि लोगों को रोज रोज के यातायात जाम से मुक्ति मिल सके। सांसद मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के तकनीकी विश्वविद्यालय को भी हम ठीक से शुरू नहीं कर पाये। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का काम भी करना बाकी है।
साथ ही सांसद मेघवाल ने माना कि बीकानेर में रोजगार की समस्या का समाधान का उन्होंने पूरा प्रयास किया, बड़े रोजगार मेले लगाये मगर इस पर और काम करना अभी बाकी है।
Share this content: