×

हम साधु सन्‍यासी नहीं– नितिन गडकरी

We are not saints and sanyasis, we work, those who vote are also good for those who don't vote - Nitin Gadkari

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर  हम साधु सन्‍यासी नहीं, काम करते हैं, वोट जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला – नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि तैयार सड़कों हाईवे, एक्‍सप्रेस-वे के लोकार्पण का कार्यक्रम उनके निर्माण कार्य के पूरा होते ही कर दिया जाता है।

इसमें किस राज्‍य में इससे चुनाव में फायदा होगा या नहीं होगा इसको नहीं देखा जाता है। गडकरी सोमवार को बीकानेर में टोल प्लाजा नौरंगदेसर (अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे) परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि हम साधु सन्‍यासी नहीं है, काम करते हैं। इन कामों को देखते हुए कोई उन्‍हें उनकी पार्टी को वोट दे उसका भी भला ना दे उसका भी भला इस सिदांत को ध्‍यान में रखकर काम करते हैं।

काम के आधार पर ही वोट मिलते हैं वोट

दरअसल प्रेस कॉन्‍फ्रेस में एक्‍सप्रेस वे के लोकार्पण से क्‍या राजस्‍थान के चुनाव में पार्टी को फायदा होगा इस सवाल पर गडकरी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उनको हमेशा काम के आधार पर ही वोट मिले हैं। जो व्‍यक्ति काम करते हैं उन्‍हें चुनाव में पोस्‍टर बैनर लगाने की आवश्‍यकता नहीं होती।

नडडा जी से पूछना ये सवाल

कर्नाटक व हिमाचल में पार्टी की हार के बारे में सवाल पूछे जाने पर केन्‍द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि जल्‍द ही राजस्‍थान में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नडडा का दौरा होगा। ये सवाल आप उन्‍ही से पूछ तो अधिक ठीक रहेगा। दरअसल पत्रकार वार्ता से पूर्व ही स्‍वयंम केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि वे पत्रकारों के केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देंगे जो राजस्‍थान में सड़कों के संबंध में होंगे।

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी देखी

अपने बीकानेर कार्यक्रम के तहत गड़करी सोमवार देर शाम हेलीकॉप्‍टर से नौरंगदेसर गांव में टोल प्लाजा पर पहुंचे। उन्‍होंने यहां अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी देखी। अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर कार से करीब पच्चीस किलोमीटर की यात्रा भी की।

स्थानीय लोगों से मुलाकात की

टोल प्लाजा नौरंगदेसर (अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे) पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इससे पूर्व सोमवार की सुबह केन्द्री य मंत्री गडकरी ने सोमवार सुबह हनुमानगढ़ में राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास, राष्ट्र को समर्पण किया। गडकरी ने यहां अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आकर इस अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का उद्घाटन करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!