वीवीआईपी दौरा-सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें-कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी अधिकारियों से वीवीआईपी दौरों के मद्देनजर पूर्ण गंभीरता से कार्य करने को कहा है। कलेक्टर ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 26 मार्च के प्रस्तावित बीकानेर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने वीवीआईपी दौरे के दौरान सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने तथा आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। जानकारी में रहे कि राज्यपाल महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
Share this content:
Post Comment