×

अज्ञात किन्‍नर चुरा ले गया सोने की चैन व घड़ी

Unknown transgender stole gold chain and watch

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)अज्ञात किन्‍नर चुरा ले गया सोने की चैन व घड़ी, सदर थाना पुलिस ने कीर्ति स्‍तंम्‍भ के पास के क्षेत्रीय पार्षद के मकान में किन्‍नर के भेष में घुसे एक अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ सोने की चेन व घड़ी चुराने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

नगर निगम में वार्ड 52 के पार्षद 34 वर्षीय महेन्‍द्र सिंह पुत्र अभय सिंह ने पुलिस को बताया कि अज्ञात किन्‍नर भेषधारी अज्ञात व्‍यक्ति बुधवार  14 जून  को सुबह 9 बजे उसके घर में घुसा। आरोपी ने घर से एक स्‍मार्ट वाच रिवॉल्‍व तथा एक सोने की चेन चुरा ली।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी गई है।

अज्ञात चोर ले गया 30 हजार रुपये

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने तिरुपति अपार्टमेंट स्थित एक दुकान में चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

अन्‍त्‍योदय नगर निवासी 34 वर्षीय जुगलकिशोर राठी पुत्र रामकिशन ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्‍ले में रखे 30 हजार रुपये चुरा ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल हीरासिंह को सौंपी गई है।

सुभाषपुरा में घर के आगे से बाइक गायब

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सदर थाना पुलिस ने सुभाषपुरा में माताजी के मंदिर के पास के एक घर के आगे रखी बाइक चुराने के आरोप में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

बाइक मालिक 21 वर्षीय नरेश कूकणा पुत्र कुन्‍दन नाथ ने बताया कि सोमवार 12 जून को अज्ञात चोर घर के आगे खड़ी बाइक आरजे 07-एसएच-0177 को चुरा ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल दिनेशचंद को सौंपी गई है।

अस्‍पताल के पास से गायब हुई बाइक

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)सदर थाना पुलिस ने पीबीएम अस्‍पताल के जनाना हो‍स्‍पीटल के पास से गायब हुई बाइक के आरोप में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

गंगाशहर में चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र के बद्री भैरूं मंदिर के पास के निवासी 40 वर्षीय रेवंतराम प्रजापत पुत्र दानाराम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर इस वर्ष 8 फरवरी को उसकी बाइक आरजे-07-एसई-2481 चुरा कर ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल गोपालाराम को सौंपी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!