Home Bikaner politics लोरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, पांच लाख का ईनामी बदमाश पुलिस...

लोरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, पांच लाख का ईनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागा

बीकानेर(samacharseva.in)। लोरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, पांच लाख का ईनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागा,गजनेर थाना पुलिस ने सोमवार को चांडासर व रोही मोखा में नाकाबंदी तोडकर भाग रहे लारेंस गैंग के दो गुर्गों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। हरियाणा प्रदेश का एक पांच लाख का ईनामी बदमाश संजय उर्फ काला झठेडी इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार बदमाशों में चूरू जिले में सांडवा पुलिस थाना इलाके के रेडा क्षेत्र का निवासी 26 वर्षीय पप्पू सिंह राजपूत पुत्र शीशपाल सिंह राजपूत तथा हरियाणा प्रदेश में सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र के गांव बडमलिक निवासी 35 वर्षीय योगेश खाती उर्फ मास्‍टर उर्फ सन्‍नी पुत्र ओमदत्‍त खाती शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की गाडी व दो पिस्‍टल भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार गजनेर थानाधिकारी भजनलाल ने सोमवार को मय जाब्ता चांडासर में नाकाबंदी के दौरान गजनेर कस्बा की तरफ से आ रही एक बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस गाडी में तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस के रूकने के इशारे के बावजूद गाडी चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को भगा ले गया।

थानाधिकारी व टीम ने बदमाशों का पीछा किया। तीनो बदमाश गाड़ी को रोककर उतरकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक पप्पू सिंह को पकड लिया और उसके पास से एक भरी हुई मैग्‍जीन 8 राउंड सहित गिरफ्तार किया और बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जब्त कर ली। इसी दौरान पुलिस ने मोखा कोलायत रोड़ के पास रोही मोखा में बदमाश योगेश उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी का पिस्टल गिराकर उस पर भी काबू कर लिया और एक पिस्टल मय भरी हुई मैग्जीन (12 राउण्ड) जप्‍त कर ली।

थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार के अनुसार की गई।

वारदात को अंजाम देने वाले थे बदमाश

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त योगेश उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी खाती माह अप्रैल 2020 में पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद लोरेंस विश्नोई के कहे अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, संगरिया आदि जगह पर अपने साथियो के साथ रहा। सोमवार 7 सितंबर को योगेश उर्फ मास्‍टर अपने साथी पप्पूसिह व संजय उर्फ काला झठेडी के साथ बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर गाडी में चुरू से बीकानेर होते हुये नागौर जा रहा था। वहां ये एक वारदात को अंजाम देने वाले थे। मगर गजनेर पुलिस की सुझबूझ व सजगता से नाकाबंदी के दौरान पप्पूसिह व योगेश उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी खाती पकडे गये तथा इनका साथी संजय उर्फ काला झठेडी  भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है गौरतलब रहे की फरार संजय उर्फ काला झठेडी हरियाणा राज्य का 5 लाख रूपये का इनामी अपराधी है। इन बदमाशों पर कई मुकदमें दर्ज है।

बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम

बदमाशों को पकडने वाली टीम में गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, एएसआई पप्पूराम, हैड कांस्‍टेबल मानवेन्द्र सिह, कांस्‍टेबल केसराराम, पन्नानाथ, कुलदीप, रामकुमार, सीताराम, रविन्द्रसिह, विरेन्द्र सिह डीआर पुलिस थाना गजनेर बीकानेर तथा कांस्‍टेबल दलीपसिह साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर का तकनीकी सहयोग रहा।