केईएम रोड के व्यापारियों ने किया थानेदार धरम पूनिया का सम्मान
बीकानेर, (samacharseva.in)। केईएम रोड के व्यापारियों ने किया थानेदार धरम पूनिया का सम्मान, केईएम रोड के व्यापारियों ने बुधवार को कोटगेट थाने में कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया का कोरोना वॉरियर्स रूप में अभिनंदन-सम्मान किया। थाने पहुंचे इन व्यापारियों ने पूनिया को आभार पत्र भेंट कर उनका हौंसला बढ़ाया।
व्यापारियो के अनुसार उनके हौंसला बढाने से सीआई पूनिया कोरोना खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ सकेंगे। इस अवसर पर थानेदार पूनिया ने कहा कि कोटगेट थाना पुलिस सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि इस कोरेना की संकट घड़ी में आम जनता पुलिस का सहयोग करें।
सभी दुकानदार, व्यापारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। पूनिया ने कोटगेट थाने का सहयोग करने पर सभी का आभार जताया। केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 लॉकडाउन में कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद लोगों को सुबह शाम 1500 भोजन पैकेट वितरित किए।
उनका यह कार्य सदैव याद रखा जाएगा। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सॊनूराज आसुदानी, सुशील अग्रवाल, जतिन यादव, विलियम शर्मा ने कहा कि संक्रमण काल में सभी पुलिस वारियर्स देश हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अपने परिवार को नजरअंदाज करते हुए इस संकट के समय अपने कार्य मे तत्पर दिख रहे हैं।
यह सराहनीय है। इन व्यापारियों ने कहा कि वे पुलिस वारियर्स का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें शक्ति और सुरक्षा देने की कामना करते है।
Share this content: