बीकानेर में टिप-टिप बरसा पानी
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में टिप-टिप बरसा पानी, मंगलवार तड़के 3 बजे शहर में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई। बिजली की चकाचौंध के बीच बादलों में गर्जना भी जोरदार हुई। तेज तुफान सी हवाओं और बारिश के बाद गुल हुई बिजली व मेघ गर्जना ने कई लोगों को जगा दिया।
जोशीवाड़ा, स्टेडियम सर्किल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुदर्शना नगर, तेलीवाड़ा आदि लगभग सभी शहरी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई जो लगभग एक घंटे के बाद सुचारू कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक पौने पांच बजे तक रुक रुक कर बारिश व बूंदाबादी होती रही। इस बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। हालांकि सोमवार को भी दिनभर मौसम सुहावना नहा रहा था।
बूंदाबांदी भी हुई मगर मंगलवार तड़के अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मौसम में होने वाले परिवर्तन के बादे में पहले ही सूचित किया हुआ था।
Tip-tip rain water in Bikaner
Bikaner, (samacharseva.in). The city received good rain with strong winds at 3 am Tuesday. The thunder also roared in the light of the lightning. The strong thunderstorms and thunderstorms followed by thunder and lightening roar aroused many people. Joshiwara, Stabedium Circle, Muralidhar Vyagas Colony, Jayanarayan Vyans Colony, Sudarshana Nagar, Teliwada, etc. Almost all the urban areas were electrocuted which went smoothly after about an hour. The rain and drizzle continued to stop until about five o’clock till the news was written.
This rain made the city soar. However, on Monday, the weather was pleasant throughout the day. There was also drizzle, but it rained well in the early hours of Tuesday. The Meteorological Department had already informed about the changes in the weather.
Share this content: