गुरुवार 30 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यू्ज बुलेटिन
नागौर की कोरोना संक्रमित महिला की बीकानेर में मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। गुरुवार 30 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन, बीकानेर के पीबीएम अस्पानतल में भर्ती नागौर निवासी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की गुरुवार तडके करीब 2.45 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया।
मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका नागौर जिले में बासनी गांव की निवासी थी। अस्पशताल में सोमवार 27 अप्रैल को हुई जांच में वह और उसका भाई कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। मृतका को पीबीएम के आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था।
बाद में उसे उसके भाई के साथ ही पीबीएम के सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया था। मृतका के भाई का अभी इलाज चल रहा है।
बीकानेर में कोरोना मुक्त हुए लोगों की विदाई का सिलसिला जारी
बीकानेर में कोरोना रोग से मुक्तस हुए लोगों का अपने घर की ओर जाने का सिलसिला बुधवार को जारी रही। बुधवार को भी 7 लोगों को हंशा गेस्ट हाउस स्थित क्वा रेंटीन सेंटर से अपने अपने घर के लिये विदा किया गया। इनमें 6 वर्ष की बूबशीरा भी शामिल रही। इन मरीजों के संक्रमण से ठीक होने और 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने पर सैंपल की दोबारा जांच की गई, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। कलक्टवर कुमार पाल गौतम ने खुद मौके पर पहुंचकर इन लोगों को विदा किया। गौतम ने सभी स्वस्थ हुए लोगों से होम आइसोलेशन की पालना आवश्यकक रूप से करने की हिदायत दी। इससे पहले भी मंगलवार को सात और लोगों को क्वापरंटीन सेंटर से विदा किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अब तक कुल 14 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं सभी को होम क्वॉरेंटाइन के लिए छुट्टी दे दी गई।
श्रमिकों की कांउसलिंग में जुटी मनोचिकित्सीय टीम
श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर में 3 शिविरों में रह रहे माइग्रेट वर्करों की गुरुवार को पीबीएम अस्पगताल के चिकित्सोकों ने काउंसलिंग की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। डॉ. फूल सिंह बिश्नोई ने बताया कि मोमासर में 198 वर्कर, नानू देवी विद्यालय, पीजी मिशन विद्यालय में 31 और 16 समेत कुल 245 वर्कर रह रहे हैं। परामर्श शिविर में डॉ. मुरलीधर स्वामी, डॉ. कैलाश सारस्वत, सीआरए विनोद पंचारिया ने सेवाएं दी। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी राकेश कुमार नवल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हरियाणा, मध्य प्रदेश के लोग फंसे हुए हैं। इन्हें शेल्टर होम में रखा गया है। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जय नारायण, गिरदावर गिरधारी लाल, पटवारी रामावतार, प्रहलाद, मोमासर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सीताराम ने सहयोग दिया।
थानेदार के हाथों बंटवाये राशन किट
कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया व बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने क्षेत्र में चयनित परिवारों में से वंचित 500 परिवारों को सूखे राशन की किट उपलब्धर कराई। ये किट बीकानेर धोबी समाज संघ की ओर से उपलब्धव कराये गए। राशन किट में आटा, मूंग दाल, मिर्च, नमक, तेल, चीनी, चावल तथा सब्जियां उपलब्ध। कराई गई हैं। यह सामग्री धोबी समाज संघ के अध्यक्ष गोपाल बाणिया, आनंद पुरोहित, दीपक अग्रवाल, राजीव शर्मा, सिकंदर खान व नवाब अली ने आपसी सहयोग से उपलब्धय कराई। इस अवसर पर रघुवीर भाटी, सुरेंद्र खरखौदिया, अशोक बारिया, बंशीलाल, शिव पवार, बाबू सांखला, राजू सांखला, नरेश देवड़ा, कुलदीप चौहान एवं राजेंद्र खरखोदिया उपस्थित रहे।
अधिवक्तांओं को मिले 10 हजार रु. की सहायता
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय पुरोहित ने बार कांउसिल चैयरमेन को ज्ञापन भेजकर कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं को 5 की बजाय 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब कराने की मांग की है। पुरोहित ने योजना में अधिवक्ताओं के वर्गीकरण किय जाने को भी वकीलों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंओने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता 21 मार्च से लगातार बेरोजगार है। ज्ञापन में मांग की गई है कि संकटकाल में संरक्षक की भूमिका निभाते हुए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को वेलफेयर फंड से जरूरतमंद अधिवक्ताओं की भरपूर सहायता करनी चाहिए।
मेघवाल ने डॉक्टंरों से किया संवाद
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयुष डॉक्टरों से बात की। डॉ. रुचिका राजपुरोहित ने बताया कि चिकित्सहक कोरोना से लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर एक योद्धा की भांति काम कर रहे हैं। डॉ. नरेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. मधुबाला, डॉ. कौशल कुमार कालरा, डॉ. हंसराज चौधरी ने आयुष डॉक्टरों, कर्मियों को 50 लाख रू. का बीमा लाभ दिया दिये जाने की बात की। डॉ. रामकुमार शर्मा, डॉ. गोपाल तंवर, डॉ. ओमप्रकाश कुमावत, डॉ. गोविन्द ओझा, डॉ. आर. एस. राठौड़, डॉ. गौरी शंकर जयपाल, डॉ. ईश्वर दत्त शर्मा ने भी सुझाव दिये।
नोखा विधायक बिश्नोई ने जताया आभार
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्नध हिस्सोंa में फंसे मज़दूरों, पर्यटकों, विद्यार्थियों, तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये की गई व्य वस्थाm पर केन्द्रम सरकार का आभार जताया है। विधायक बिश्नोई ने बीकानेर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष समुन्द्रसिंह राठौड़ को पत्र लिखकर नोखा सहित समस्त बीकानेर के प्रवासियों को अपने गृहक्षेत्र तक लाने में एसोसिएशन द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।
मास्क बनाकर बच्चों एवं बड़ों को वितरण किया
बाल दुराचार विरोधी टास्क फ़ोर्स शारदा सामजिक सरोकार की समन्वयक प्रभा भार्गव और सदस्य अरुणा भार्गव ने अपने घर पर सूती कपड़े के मास्क बनाकर जरूरतमंदों को निशुल्क भेंट किए। उन्होंने मास्कड़ दुबारा इस्तेरमाल करने के लिये मास्कक को मास्क साबुन से धोने। उसके बाद मास्कa पर दुबारा साबुन लगाकर उसे उबले हुए पानी में 10 मिनट उबालने तथा बाद में एक बार और साफ पानी से धोकर प्रेस कर इस्तेामाल करने की जानकारी दी।
स्काउट मंडल ने 1.1 लाख रु. की सहायता भेजी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर ने कोरोना महामारी रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1.1 लाख रूपये की सहायता भेजी है। मंडल ने इस राशि का चेक स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर भेजे हैं। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने बताया कि बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनू और हनुमानगढ के स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों से एक लाख एक हजार रूपये एकत्रित किये गये।
पात्र परिवारों को निःशुल्क मिलेगा राशन
लॉकडाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को 10 किलोग्राम गेहूं तथा 01 किलोग्राम दाल निःशुल्क दी जाएगी। दाल गेहूं का वितरण 1 से 10 मई तक किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि गेहूं तथा दाल का वितरण पूर्णतया निःशुल्क होगा। यदि कोई उचित मूल्य दुकानदार इसके लिये राशि वसूल करेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
घर वापसी के लिये सीएम को भेजा ज्ञापन
बीकानेर संभाग के सूरत और मंगलोर में फंसे हुए चार युवकों गंगाशहर निवासी नितेश मरोठी आदि की घर वापसी को लेकर सीएम गहलोत के नाम का ज्ञापन बीकानेर कलक्टीर को ई-मेल किया गया है। यह जानकारी कांग्रेसी नेता अब्दुल रहमान लोदरा ने दी।
बीकानेरी भूजिया और रसगुल्ला के शौकिन थे इरफान खान
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेरी भूजिया और रसगुल्ला के शौकिन रहे इरफान खान ने भरोसा दिलाया था कि वे जल्द ही बीकानेर आयेंगे लेकिन बुधवार को वो दूनिया से ही विदा हो गये। राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने इरफान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड एक्टर स्व. इरफान खान दो साल पहले फिल्म करीब-करीब सिंगल की शूटिंग के लिए बीकानेर आये थे। बीकानेर में शूटिंग के दौरान गजनेर स्थित गजनेर पैलेस में विभिन्न दृश्यों को शूट किया गया था इस दौरान फिल्म अभिनेता इरफान खान टैक्सी में सवार होकर गजनेर पैलेस पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान टैक्सी में सवारी के साथ ही जीप में डेजर्ट सवारी का दृश्य फिल्माया गया था। शूटिंग के दौरान छह दिन बीकानेर में रहे इरफान खान का यहां के लोगों से गहरा लगाव हो गया था। उन्होंने लोगों से कहा कि बीकानेर पर महानगर कल्चर हावी मत होने देना।
इरफान के निधन पर शोक जताया
कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सिने अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि इरफान मंजे हुए आर्टिस्ट थे। उनके निधन से भारतीय फिल्म और कला जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
वेटरनरी विवि परिणाम – विशाल, केशव व गरिमा रहे अव्वल
बीकानेर, (samacharseva.in)। वेटरनरी विवि की स्रातक अंतिम वर्ष परीक्षा-2020 का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। स्ना.तकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान जयपुर के विशाल यादव ने मेरिट में पहला स्थान, प्रियदर्शिका शेखावत ने तीसरा तथा गजल चावला ने पांचवा स्थालन प्राप्ति किया है। परीक्षा में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के केशव गौड़ व वेटरनरी कॉलेज नवानियां उदयपुर की गरिमा राठौड़ रहे हैं। जबकि मेरिट में चौथा स्थान पर अरावली वेटरनरी कॉलेज सीकर के भवनीत सिंह बाघवा ने हासिल किया है।
बदला पीबीएम अस्पताल का समय
बीकानेर, (samacharseva.in)। एक मई से पीबीएम अस्प ताल में सभी विभाग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। आगामी 30 सितंबर तक अस्प ताल खुलने का समय यही रहेगा। अस्परताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मधद सलीम ने बताया कि रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों के दिन आउटडोर का समय सुबह 9 बजे से मध्यामन्हद 11 बजे तक रहेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी बीकानेर में
बीकानेर, (samacharseva.in)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी 3 मई तक बीकानेर में रहेंगे। इस दौरान वे जिला अधिकारियों से कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और व्यवस्थाओं बाबत फीड बैक लेंगे। भाटी 3 मई को दोपहर 2 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अपराध / दुर्घटना समाचार
फर्जीवाडे के आरोपी से तीन फर्जी पास जब्त
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीछवाल थाना पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के नाम से वाहनों के फर्जी पास बनाने के आरोपी मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी नारायण सांखला से कुल तीन फर्जी पास जप्तप किए हैं। थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी के कम्प्यूटर को जब्त कर उसे भी खंगाला जाएगा। पता लगाया जाएगा कि उसने और कितने फर्जी पास बनाए हैं। थानाप्रभारी शर्मा ने बताया कि आरोपी विभाग की ओर से जारी होने वाले डिजीटल पास के हस्ताक्षर को स्कैन कर कॉपी कर फर्जी पास पर लगा देता था। ऐसे ही फर्जी पास के जरिये वह लोगों को बीकानेर से बाहर भेज रहा था। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना करवाकर न्यायालय में पेश किया।
विवाहिता की लज्जा भंग करने का आरोप
बीकानेर, (samacharseva.in)। लूणकरणसर थाना पुलिस ने 11सीएचडी रोझां में एक विवाहिता के घर में घुसकर अश्ली ल हरकते करने के आरोप में रोझां निवासी भंवरलाल जाट व दानाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता रोझां निवासी उर्मिला जाट पत्नीा श्रवणराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी मंगलवार 28 अप्रैल की रात को 11.30 बजे उसके घर आये। आरोपी भंवरलाल ने उसे पकड लिया और छाती दबाई तथा कपडे फाडकर बेइज्जीत किया। मारपीट की। पीडिता के अनुसार दोनों आरोपियों ने उसकी लज्जाभंग की। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्टे बल गंगाराम को सौंपी गई है।
पत्नीं व बेटों पर लगाया बंधक बनाकर पीटने का आरोप
बीकानेर, (samacharseva.in)। खाजूवाला थाना पुलिस ने 2 केवाईड निवासी एक व्यआक्ति को उसके ही घर पर बंधक बनाकर पीटने के आरोप में पीडित की पत्नीा, दो पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडित मेजर सिंह बावरी पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूगल में चक 4एसडब्यूर एम निवासी विद्या देवी, दो पुत्र रमेशकुमार, प्रदीप कुमार तथा रामकृष्ण बावरी पुत्र श्रवणकुमार ने मंगलवार 28 अप्रैल की सुबह उसे उसके ही मकान में बंधक बनाकर एकराय होकर बैल्टण व लोहे की जंजीर से पीटा। हैड कांस्टे बल सुरेश कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।
एएसआई ने दवा विक्रेता को धमकाया
बीकानेर, (samacharseva.in)। देशनोक कस्बे एक दवा विक्रेता मोहम्मद अयूब राठौड़ ने देशनोक थाने के एएसआई रणजीत सिंह पर अभद्रता और बिना वजह धमकाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है। पीडि़त के अनुसार बुधवार को अपनी मेडिकल शॉप पर बैठा था। एएसआई रणजीत उसकी दुकान पहुंचा। कांउटर पर डंडा फटकार अभद्रता की। विरोध करने पर नशीली दवाएं बेचने के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ नोखा को सौंपी है।
सब्जी पर कुल्ला करने वाला गिरफ़तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर थाना पुलिस ने सब्जी मंडी में सब्जियों पर कुल्ले का पानी डालने के आरोपी आशीष सांखला को गिरफतार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह सब्जियों पर मुहं से कुल्लाक कर उसका पानी छिडक रहा था। कलक्टपर ने सीएमएचओ से इस सब्जीे विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। गंगाशहर थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share this content: