×

फर्जीवाड़े के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार, जमीन की रजिस्‍ट्री करवाने में की चारसौबीसी

Three real brothers arrested on charges of forgery, get the land registered did charsobisi

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) फर्जीवाड़े के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार, जमीन की रजिस्‍ट्री करवाने में की चारसौबीसी, बीछवाल थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े से जमीन की रजिस्‍ट्री करवाने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ के राजेड़ू गांव के तीन सगे भाईयों भागीरथ, रेवंतराम तथा बुद्धा राम को शनिवार दोपहर बाद गिरफतार किया है।

लगभग एक वर्ष पुराना है मामला

लगभग एक वर्ष पुराने इस मामले को बंबलू गांव निवासी केशाराम पुत्र जेठाराम ने जरिये मुख्‍त्‍यारआम राजेड़ू गांव में वार्ड 13 के निवासी भोमाराम पुत्र रुघाराम के माध्‍यम से बीछवाल थाने में 13 आरोपियों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया था।

उप पंजीयन कार्यालय में किया फर्जीवाड़ा

परिवादी के अनुसार आरोपियों ने बीकानेर में गांधी नगर बीछवाल स्थित उप पंजीयन कार्यालय में 27 अप्रेल 2022 से 5 मई 2022 तक परिवादी की जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्‍ट्री करवा ली। जांच अधिकारी एएसआई जिले सिंह ने बताया कि अदालती इस्‍तागासे से दर्ज इस मामले में पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के राजेड़ू गांव में शक्ति मंदिर के पास के निवासी 53 वर्षीय भागूराम उर्फ भागीरथ जाट, 52 वर्षीय रेवंतराम जाट तथा 43 वर्षीय बुद्धा राम जाट पुत्रगण स्‍व. धन्‍नाराम जाट को जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर शनिवार 27 मई को दोपहर बाद 2.30 बजे गिरफतार कर हवालात में बंद किया है।

अदालती इस्‍तगासे से 13 आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में  22 अगस्‍त 2022 को अदालती इस्‍तगासे से दर्ज कुल 13 लोगों भागीरथ, रेवंतराम, बुधाराम, लालाराम, हरिराम, भंवरी, सुगना, विमला देवी जाट, सुशीला जाट, ओमप्रकाश जाट, गीता देवी, मूलाराम जाट, आदूराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!