Home bikaner crime इंडियन आर्मी नामक फर्जी आईडी बनाकर हड़पे  हजारों रुपये

इंडियन आर्मी नामक फर्जी आईडी बनाकर हड़पे  हजारों रुपये

Thousands of rupees caught by creating fake ID called Indian Army

बीकानेर, (samacharseva.in)। इंडियन आर्मी नामक फर्जी आईडी बनाकर हड़पे हजारों रुपये, एक अज्ञात फेसबुक आईडी धारक ने इंडियन आर्मी नामक फर्जी फेसबुक बनाकर नोखा के एक व्‍यक्ति से हजारों रुपये हड़प लिये हैं।

नोखा थाना क्षेत्र के बीकासर गांव निवासी राकेश मेघवाल पुत्र बाबूलाल उम्र 20 वर्ष ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने इंडियन आर्मी नामक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसको झांसे में लिया और मोटरसाइकिल देने के नाम पर उससे 35 हजार 550 रुपये हड़प लिये।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात फेसबुक आईडी धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रामेश्‍वर लाल को सौंपी गई है।