×

तो… अर्जुनराम मेघवाल की करारी हार निश्चित – देवीसिंह भाटी

kkkk

बीकानेर, 14 अप्रेल। अर्जुनराम मेघवाल की करारी हार निश्चित – देवीसिंह भाटी, पूर्व मंत्री देवींसिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल की करारी हार निश्चित है।

रविवार को कैलाशपुरी स्थित शहीद थानेदार भंवरसिंह पार्क में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों के हुजूम को देखते हुए भाटी ने दोहराया कि यदि मतदान के दिन तक यह जोश कायम रहा तो अर्जुनराम मेघवाल की करारी हार तय है।  

उन्‍होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल को जातीय राजनीति करने के गंभीर परिणाम निश्चित रूप से भुगतने पड़ेंगे।

पार्क में उमडे लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल जाती विशेष की राजनीति करते हैं और खास लोगों के खिलाफ निकालते हैं यह लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा नहीं है।

उन्होनें कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो उसके लिए अर्जुनराम जैसे लोगों के सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है, ऐसे लोग तो मोदी का जनाधार खत्म करने पर तुले हुए हैं।

भाटी ने चेताया कि अगर अब भी हमने अपने अस्तित्व का अहसास नहीं करवाया तो आने वाला समय हमें क्षमा नहीं करेगा।

भाटी ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल ने अनुसूचित जाति को एक अलग तबका मांन कर 131 सांसदों के साथ मोदी को मजबूर कर के एस सी एक्ट में संशोधन करवा कर एक अलग अस्वस्थ परंपरा इस देश में डाली।

जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। भाटी ने बड़ी संख्या में उपस्थित पुरुष एवम महिलाओं को देख कर आह्वान किया कि यदि यही जोश रहा तो अर्जुनराम की करारी हार निश्चित है।

भाटी ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वोटिंग के दिन घरों से निकल कर अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ मतदान करें और करावें।

उन्होनें कहा कि हालांकि उनकी विचारधारा कॉंग्रेसी नहीं है लेकिन अर्जुनराम मेघवाल को हराने के लिए एक सीट पर इस विचारधारा को भी अंगीकार करेंगे।

भाटी ने बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं एवम महिलाओं को विश्वास दिलाया कि जब हम बोलेंगे तभी हमारी बात सुनी जाएगी।

सभा मे क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड़, पूर्व आर ए एस भवानी सिंह शेखावत, एडवोकेट जगमाल सिंह पायली, पूर्व पार्षद दौलत सिंह राठौड़, पूर्व डिप्टी एस पी उमाशंकर बिट्ठु, ओम प्रकाश जोशी,

चांद सिंह राजवी, अविनाश राठौड़ सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट समुद्र सिंह राठौड़ ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!