×

स्कूल को पता नहीं कॉलेज को क्या चाहिए, कॉलेज को नहीं पता स्कूल को क्या चाहिए – डॉ. वोहरा

The school doesn't know what the college needs, the college doesn't know what the school needs - Dr. Vohra

महाराजा गंगा सिंह विवि में छात्रों के लिए परिचयात्मक संवाद कार्यक्रम आयोजित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्कूल को पता नहीं कॉलेज को क्या चाहिए, कॉलेज को नहीं पता स्कूल को क्या चाहिए – डॉ. वोहरा, शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री डॉ. पी.एस. वोहरा ने कहा कि आज के समय में स्कूल को पता नहीं कि कॉलेज को क्या चाहिए और कॉलेज को नहीं पता कि स्कूल को क्या चाहिए।

डॉ. वोहरा गुरुवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के मुख्य सभागार में छात्रों के लिए आयोजित परिचायात्मक संवाद को मुख्‍य वक्‍ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने स्कूल और कॉलेज के बीच में ब्रिज बिल्डिंग की वकालत करते हुए कहा कि स्‍कूल और कॉलेज इन दोनों के बीच में तालमेल के अभाव ने विद्यार्थियों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

विद्यार्थी खुद इसके प्रति जागरूक रहे

डॉ. वोहरा ने कहा कि समाज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दो प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है एक तो विद्यार्थी खुद इसके प्रति जागरूक रहे और दूसरा  स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि शिक्षण संस्थान इस हेतु अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह बखूबी करें।

अच्‍छा कंटेंट है  तो कम्युनिकेशन बाधा नहीं

उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए सोचना आना चाहिए। आजकल विद्यार्थी अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को लेकर के चिंतित रहते हैं जिस पर उन्होंने कहा कि अगर आपके पास में विषय का कंटेंट है तो किसी भी विषय को आप अच्छे ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं उसमें कम्युनिकेशन कभी बाधा नहीं बनेगा।

स्कूल और कॉलेज के बीच में एक समन्वय जरूरी

डॉ. वोहरा ने कहा कि हमें अपने युवाओं को स्किल्ड बनाने और रोजगार देने के लिए स्कूल और कॉलेज के बीच में एक समन्वय को  बनाना बहुत जरूरी है। युवाओं को नौकरियों की दौड़ से बाहर निकल कर उद्यमिता को अपनाना चाहिए जिससे वे मुल्क के विकास में अपना योगदान दे सकें।

कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित की अध्यक्षता

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि विवि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा रहे।संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण अनिल दुलार थे। इस अवसर पर प्रो. राजाराम चोयल ने भी विचार रखे।

ये रहे उपस्थित

रोह में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ. लीला कौर, प्रभुदान चारण आदि सहित सभी अतिथि व्याख्याताओं के साथ अन्य महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!