×

भोले, अच्‍छे व सीधे लोगों को लूटते हैं एक ही जगह बार बार पोस्टिंग लेने वाले अफसर !

The officers who take posting at the same place again and again rob the innocent, good and straight people!11

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भोले, अच्‍छे व सीधे लोगों को लूटते हैं एक ही जगह बार बार पोस्टिंग लेने वाले अफसर !, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक बी.एल.सोनी ने कहा कि सरकारी महकमे का कोई अधिकारी, कार्मिक यदि एक ही स्‍थान पर अधिक समय तक टिके रहना चाहता हो तो समझ लो कि वह उस क्षेत्र के भोले, अच्‍छे व सीधे लोगों को लूटने में सफल हो रहा है।

The-officers-who-take-posting-at-the-same-place-again-and-again-rob-the-innocent-good-and-straight-people-111-300x162 भोले, अच्‍छे व सीधे लोगों को लूटते हैं एक ही जगह बार बार पोस्टिंग लेने वाले अफसर !

एसीबी महानिदेशक सोनी सोमवार को रविन्द्र रंगमंच परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि एक ही शहर के विभिन्‍न विभागों में पोस्टिंग लेकर जमे रहने वाला अधिकारी-कार्मिक समझ जाता है कि संबंधित क्षेत्र के लोगों को लूटना आसान है।

सोनी ने कहा कि जागरूक लोगों को ऐसे अधिकारी-कार्मिकों की संपत्तियों का पता बताकर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला दर्ज कर जांच की जा सकती है। एसीबी की इंटेलिजेंस युनिट ऐसे लोगों की सूचना मिलने पर व्‍यापक जांच करती है।

उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आम लोगों में जागरूकता, एसीबी के सभी अधिकारियों व कार्मिकों में टीम भावना, अपने कार्य के प्रति ईमानदारी, लगन व कर्मठता जरूरी है।

एसीबी महानिदेशक ने बताया कि ब्यूरों में दर्ज ट्रेप के अभियोगों का 3 माह में आय से अधिक सम्पति के अभियोगों व पद के दुरुपयोग के बारे में दर्ज अभियोगों का एक वर्ष में निस्तारण किया जाता है।

करीब ढाई घंटें चलें जन संवाद में महानिदेशक ने लोगों से आव्‍हान‍किया कि वे  भ्रष्ट लोक सेवक को ’’बापड़ा’’  समझने की भूल ना करें।

जन संवाद कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र संचालिका बी.के.कमल ने कहा कि भारत की संस्कृति ’सत्यमेव विजयते’’ की रही है। सत्य की सदा विजय व असत्य की हार होती है।

बीकानेर एसीबी के एसपी देवेन्द्र विश्रोई ने जागरूक लोगों को आश्वस्त किया कि जो कि परिवादी शिकायत लेकर आएगा, ट्रेप कार्रवाई के बाद उसको पूरा संरक्षण दिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी ए.सी.बी.बीकानेर रजनीश पूनिया ने ऑन लाइन ट्रेपिंग के बारे में बताया। प्रभारी स्पेशल यूनिट एस.बी. महावीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा व किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

चालू वर्ष में हुए 281 ट्रेप

महानिदेशक सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने वर्ष 2022 में जनवरी से 31 जुलाई तक 62 राजपत्रित व 238 अपराजपत्रित कार्मिकों को ट्रेप किया है। इनमें आय से अधिक सम्पति अर्जित करने वाले 7 अधिकारी, 3 कार्मिक, पद का दुरुपयोग करने वालों में 6 राजपत्रित व 3 अराजपत्रित कार्मिक शामिल है। ट्रेप होने वालों में राजपत्रित  49 व अराजपत्रित 232 कार्मिक शामिल है। केन्द्र सरकार के अधिकारी को भी ट्रेप किया गया।

इन्होंने किया संवाद

भ्रष्टाचार से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के संबंध में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, उद्योगपति सुभाष मित्तल, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, एडवोकेट ओम प्रकाश हर्ष, मोहन लाल लोहिया, श्याम सुन्दर मौसूण, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, हेमंत किराडू, इंद्रांज सहारण, सरपंच तोलाराम कूकणा,  आदि ने एसीबी महानिदेशक से अनेक सवाल किए।

पोस्टर का विमोचन

एसीबी महानिदेशक ने जन जागृति युवा संगठन की ओर से प्रकाशित पोस्टर ’’भ्रष्टाचारी को दूर भगाओ, भारत को महान बनाओ’’ व ’’कदम-कदम बढ़ाये जा, भ्रष्टाचार को मिटाये जा’’ का विमोचन किया। उमेश कुमार चौधरी ने संस्था की गतिविधि से अवगत करवाया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!