Home INDIAN ARMY पूर्व सैनिको और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा देश – मेजर जनरल...

पूर्व सैनिको और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा देश – मेजर जनरल समर्थ नागर

The nation will remain indebted to the Gaurav fighters and their families - Major General Samarth Nagar

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पूर्व सैनिको और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा देश- मेजर जनरल समर्थ नागर, भारतीय सेना की रणबांकुरा डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समर्थ नागर ने कहा कि देश हमेशा गौरव सैनानियों और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा।

मेजर जनरल नागर रविवार को डॉ करनी सिंह स्टेडियम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण रैली को संबोधित कर रहे थे। वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल समर्थ नागर ने पूर्व सैनिकों का देश सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्‍होंने भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के समाधान के लिए भारतीय सेना द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। रैली का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पेंशन, चिकित्सा और दस्तावेज सम्बन्धी समस्याओं का निवारण करना था।

रैली में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। विकलांग और वृद्ध सैनिकों और उनके आश्रितों को मोबिलिटी वाहन और व्हीलचेयर उपहार में दिए गए।

इनके अलावा बड़ी संख्या में आश्रितों को छात्रवृत्ति, सिलाई मशीन और वित्तीय सहायता के रूप में सहायता प्रदान की गई। रैली में लगभग 1300 भूतपूर्व सैनिकों व परिजनों ने भाग लिया।

The nation will remain indebted to the Gaurav fighters and their families – Major General Samarth Nagar-1