×

सुखद दाम्पत्य जीवन पर कार्यशाला 27 को पुस्‍तक‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ होगा विमोचन

meghwal

बीकानेर सुखद दाम्पत्य जीवन पर कार्यशाला 27 को पुस्‍तक‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ होगा विमोचन। बीकानेर सांसद केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार के वैवाहिक जीवन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बुधवार 27 जून  को बीकानेर में जयपुर रोड पर गांव रायसर में स्थित भाटी डेजर्ट रिसोर्ट में ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य का’’ पुस्कत विमोचन किया जाएगा।

पुस्तक का विमोचन केन्द्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश सरकार में आनन्‍द मंत्रालय के सलाहकार  डॉ. नन्दीतेश निलेय होंगे। कार्यक्रम में सामाज में पारिवारिक व्यवस्था की धूरी पति-पत्नि के सुखद दाम्पत्य जीवन की शिक्षा देने वाली एवं वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले युगलों के दाम्पत्य जीवन के अनुभवों वाली पुस्तक ‘‘दिव्य पथ दाम्पत्य पर चर्चा भी होगी।

कार्यक्रम में 75 नव युगल जिनके विवाह को 1 वर्ष से कम समय हुआ है, को आमंत्रित किया गया है। वे अपने अनुभव 50 वर्ष से सफल दाम्पत्य जीवन वाले 50 युगलों से सांझा करेंगे एवं हैप्पीनैस इंडेक्स को समाज में बढाने एवं सुखद दाम्पत्य जीवन के विचार सांझा करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में कार्यकर्ता को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी गई। तैयारी बैठक में कार्यक्रम के समन्वयक शंकर गोयनका, सेवा केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार धर्ट, निजी सहायक प्रथम तेजाराम मेघवाल, पार्षद विनोद धवल, अशोक भाटी, डॉ. अशोक मीणा, इन्द्र राव, सी.आर. चैधरी, अशीष वधवा, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मेघवाल बुधवार को बीकानेर आएंगे

जल संसाधन राज्य मंत्रीअर्जुनराम मेघवाल बुधवार को रेलमार्ग से प्रातः 7.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शुक्रवार को रात्रि 10.30 बजे रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!