×

छात्रायें एकाग्रता के साथ अनवरत अध्ययन जारी रखें : कल्ला

Students should continue their studies with concentration Kalla

बीकानेर, (समाचारसेवा)। छात्रायें एकाग्रता के साथ अनवरत अध्ययन जारी रखें : कल्ला, शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला ने छात्राओं से आव्हान किया कि वे एकाग्रता के साथ अनवरत अपना अध्ययन जारी रखें।

कल्ला बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूगल रोड में साइकिल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक विकास के लिए अनेक योजनाएं और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिससे कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहे।

उन्होंने शाला परिवार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तारीफ की। शाला प्रधानाचार्या योगिता व्यास ने कल्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्‍होंने बताया कि गत सत्र एवं वर्तमान सत्र में कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनिल व्यास ने किया।

फिजीशियन डे गुरुवार को

बीकानेर, (समाचारसेवा)। फिजीशियन डे पर गुरुवार को पीबीएम अस्पताल के डायबिटीज सेंटर में दोपहर 12 बजे एपीआई बीकानेर चैप्टर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ लियाकत अली गौरी ने बताया कि समारोह में मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ धनपत कोचर को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए व सीनियर फिजिशियंस को भी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 1944 को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया की स्थापना चेन्नई में हुई थी। इसी क्रम में प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को फिजीशियन डे बनाया जाता है।

कार्यक्रम में एपीआई बीकानेर ब्रांच के सचिव डॉ बीके गुप्ता व कोषाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सहित फिजिशियंस शामिल होंगे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!