×

विषय ज्ञान संवर्धन की राज्य स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला 7 से, ई-ब्रोशर जारी

State level first training workshop of subject knowledge promotion from 7, e-brochure released

बीकानेर, (samacharseva.in)। विषय ज्ञान संवर्धन की राज्य स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला 7 से, ई-ब्रोशर जारी, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर एवं निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विषय ज्ञान संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला 7-11 सितंबर को आयोजित होगी।

रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. नरेन्द्र भोजक को इस प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला का  समन्वयक, डॉ. एच.एस. भंडारी को  कन्वीनर एवं डॉ. एस.के. वर्मा को सेक्रेटी नियुक्त किया गया है। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य शिषिर शर्मा ने बताया कि यह विषय ज्ञान संवर्धन हेतु प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के चयनित 53 राजकीय कॉलेजों के रसायन विज्ञान के प्रोफेसरों को 5 दिन के गहन प्रशिक्षण को जिम्मेवारी सौंपा जाना डूंगर महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। राजस्थान प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद भारद्वाज के अनुसार निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ई-कन्टेन्ट तैयार करवाने के साथ साथ शिक्षक-प्रशिक्षण पर भी फोकस करने जा रहा है।

विषय संवर्द्वन के लिये ‘‘ज्ञान गंगा कार्यक्रम’’ आरम्‍भ है, जिसके अन्तर्गत 5 दिवसीय शार्ट टर्म कार्यक्रम  के जरिये प्रत्येक विषय में शिक्षक-प्रशिक्षण किया जा रहा है जिससे शिक्षण में सुधार आये।  डॉ. भोजक के अनुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में व्याख्यानों के साथ साथ प्रायोगिक कार्य पर विषेष ध्यान दिया जायेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!