Home समाचार सेवा बीकानेर मोटे अनाज के उत्पादन में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान का विशेष योगदान...

मोटे अनाज के उत्पादन में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान का विशेष योगदान –  कृषि मंत्री कटारिया

Special contribution of West Rajasthan including Bikaner in the production of coarse grains - Agriculture Minister Kataria

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। मोटे अनाज के उत्पादन में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान का विशेष योगदान-कृषि मंत्री कटारिया,राज्‍य के कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन में बीकानेर और समूचे पश्चिमी राजस्थान का विशेष योगदान रहा है।

तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ

मंत्री कटारिया सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और आत्मा के की ओर से आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के शुभारंभ समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के स्टेडियम में पोषक अनाज, समृद्ध किसान थीम पर आयोजित मेले उन्‍होंने कहा कि आज बाजरे की प्रति हेक्टेयर पैदावार बढ़ाने की जरूरत है।विश्वविद्यालय इस और ध्यान दें।

विकास का रास्ता खेत और खलिहान

कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री ने कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है। किसान सशक्त होंगे, तो देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, जिससे वे नई तकनीकों की जानकारी ले सकें।

साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का अनुदान

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सरकार के वर्तमान कार्यकाल में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने बाजरे की देशी नस्ल प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

किसान खेती की नई तकनीकें अपनाएं

उन्‍होंने कहा कि नहरी और वर्षा पर निर्भर किसानों की खेती का तरीका अलग-अलग होता है। ऐसे में सभी किसान खेती की नई तकनीकें अपनाएं, जिससे उन्हें लाभ हों। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, किसानों को प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली विद्युत निशुल्क उपलब्ध करवाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिए गए हैं।

मेले में लगाई 100 से अधिक स्टालें 

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में 100 से अधिक स्टालें लगाई गई हैं।  समारोह में श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, डॉ सुभाष चंद्र बलवदा, केसराराम गोदारा, भागीरथ तेतरवाल, कुलसचिव सुनीता चौधरी, वित्त नियंत्रक पवन कस्वां के अलावा विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर कृषि विभाग के अधिकारी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

विभिन्न पुस्तकों का किया विमोचन, वितरित किए पुरस्कार

समारोह में विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें मेला स्मारिका, मशरूम उत्पादन तकनीक, प्रगति के पथ पर अग्रसर कृषि महाविद्यालय: मंडावा, हार्नेसिंग द पोटेंशियल ऑफ मिलेट्स फॉर एग्री एंटरप्रेन्योरशिप पुस्तकों का विमोचन किया गया। आत्मा द्वारा चयनित किसानों, विभिन्न कृषक प्रतियोगिताओं के विजेताओं, चौधरी चरण सिंह स्मृति पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

डॉ. दयानंद सर्वश्रेष्ठ प्रसार कार्यकर्ता

कृषि विज्ञान केंद्र झुंझुनू के प्रभारी डॉ. दयानंद को सर्वश्रेष्ठ प्रसार कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया। अतिथि यों ने कृषि विवि के पीजी कन्या छात्रावास और सभागार का लोकार्पण भी किया।