×

एसओजी ने पकडा हथियारों का जखीरा, एक अरेस्‍ट

ajit gurjar

जयपुर, (समाचार सेवा)। एसओजी ने पकडा हथियारों का जखीरा, एक अरेस्‍ट, राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसोजी) ने दौसा जिले में आगरा जयपुर हाईवे पर महुवा बाईपास क्षेत्र के नयागांव से अवैध हथियारों के जखीरा बदामद किया है।

armss-300x188 एसओजी ने पकडा हथियारों का जखीरा, एक अरेस्‍ट
armss

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी ने इस मामले में दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के पहाडी इलाके के निवासी अजीत गुर्जर पुत्र गजराज (27) गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से 12 हथियार जिनमें 7 देशी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दुकें बरामद की है। मिश्रा ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त हथियार अन्य तस्कर को सप्लाई किये जाने थे।

arms-300x207 एसओजी ने पकडा हथियारों का जखीरा, एक अरेस्‍ट
arms

अभियुक्त के विरूद्ध एसओजी मुख्यालय पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त हथियार कहॉ से लाये गये एवं कहॉ पर सप्लाई किये जाने थे, के बारे में गहन पूछताछ जारी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी के हैड कानि डोडीराम को कुछ समय से महवा जिला दौसा़ में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी।

इस पर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक एसओजी को उपरोक्त सूचना को विकसित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इस सूचना पर करन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस निरीक्षक विजय राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम मोहन लाल उप निरीक्षक, हैड कांस्‍टेबल डोडीराम, जितेन्द्र शर्मा, कांस्‍टेबल रामलाल, सुरेश कुमार, महावीर, भुपेन्द्र, हनुमान, महिपाल, रामोतार, महिराम, हीरालाल का गठन किया गया।

सूचना के सत्यापन हेतु रवाना किया गया। टीम को सूचना मिली की हथियार तस्कर चुनावों के दौरान आपराधिक गतिविधियों के संचालन हेतु भारी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हैं। उन्‍होंने बताया कि बरामद हथियार उच्च गुणवत्ता के प्रतीत होते हैं।

पूर्व में भी एस.ओ.जी द्वारा सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से पहले भी भारी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने संबंधी विभिन्न बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जाता रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!