×

गंगाशहर फायरिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

Six accused arrested in Gangeshahar firing case, main accused away from police's hold

बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर फायरिंग मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, बीकानेर के उप नगर गंगाशहर के निवासी नरेन्द्र सुराणा के घर 19-20 अक्टूबर की आधीरात को फायरिंग करने व घर के बाहर खड़ी कार को जलाने के मामले का खुलासा करते हुए बीकानेर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल भी जप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने शुक्रवार को गंगाशहर थाने में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी हरिओम रामावत के गिरफ्तार होने के बाद फायरिंग की पूरी वारदात का खुलासा हो जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में शामिल छह लोगों गजेन्द्र सिंह, अक्षय खत्री, भानुप्रताप सिंह, ललित तंवर, राहुल पारीक व योगेश की गिरफ्तारी पिछले दो दिनों व आज की गई है।उन्होंने बताया कि 19-20 अक्टूबर को घटना होते ही बीकानेर पुलिस टीम ने इस वारदात को एक चैलेंज के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को लगने लग गया कि अपराधी यहां अपराध करके निकल सकता है। मगर पुलिस ने पूरी मुस्तेदी से काम करते हुए जनता में अपना विश्वास कायम रखा।

तीन दिन के अंदर ही पूरे प्रकरण का खुलासा

उन्होंने कहा कि इस वारदात का  खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम ने अपने सारे अनुभव व संशाधनों का इस्तेमाल करते हुए तीन दिन के अंदर ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19-20 अक्टूबर की इस वारदात के बाद बुधवार 21 अक्टूबर को एक आरोपी गजेन्द्र सिंह को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गजेन्द्र सिंह ने ही इस वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार उपलब्ध कराया था। एसपी कृष्णिया ने बताया कि गुरुवार 22 अक्टूबर को अक्षय खत्री को पकड़ा गया। अक्षय के बैंक खाते में ही पीड़ित नरेन्द्र सुराणा को राशि जमा कराने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय का बैंक खाता चैक किया जा  रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के दौरान नरेन्द्र सुराणा के घर पर फायरिंग ललित तंवर ने की थी तथा ललित तंवर जिस व्यक्ति की बाइक सवार होकर उसके साथ आया था उस बाइक चालक भानुप्रताप सिंह  दोनों को पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में भी यह वारदात साफ आई है। उन्होंने बताया कि गंगाशहर में नरेन्द्र सुराणा के घर के बाहर खड़ी कार को जलाने वालों में बाइक सवार राहुल पारीक व योगेश शामिल थे उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया। कुल छह लोगों को पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपी हरिओम रामावत की गिरफ्तारी के लिये टीम जुटी हुई है। एसपी कृष्णिया ने कहा कि आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड व अन्य गतिविधियां चेक करने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हथियारों के संबंध में जिलेभर में विशेष अभियान चल रहा है। पिछली 9 तारीख से आज तक अनेक अवैध हथियार जप्त किए हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!