शाकद्वीपीय समाज ने ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान से नवाजा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शाकद्वीपीय समाज ने ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान से नवाजा, शाकद्वीपीय समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को आयोजित समारोह में साहित्यकार कवयित्री ऋतू शर्मा को श्रेष्ठ सृजन सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कवयित्री ऋतु शर्मा को श्रीफल, पुष्पगुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर ऋतु शर्मा ने कहा कि समाज द्वारा उनके सृजन एवं लेखन के लिए सम्मानित किए जाने पर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
कवयित्री ने कहा कि शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का संबल ही है जिससे आज समाज में महिला साहित्यकार व अन्य प्रतिभाएं अपने अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में ऋतू शर्मा को उनकी लिखि पुस्तक सरप्राइज के लिए उन्हें मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा साहित्य का पुरस्कार मिला था।
समारोह में शंकर सेवग, विकास शर्मा, मनीष शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, शिवरतन, संजय शर्मा, वीणा शर्मा, उर्मिला शर्मा आदि गणमान्य जन शामिल हुए। शंकर सेवग ने ऋतु शर्मा की उपलब्धियों का वर्णन किया और लेखन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने हेतु मंगलकामनाएं दीं।
Share this content: