जैतपुर से नोएडा चक तक बनेगी सड़क
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले के गांव जैतपुर से नोएडा चक तक करीब 9 किलोमीटर लम्बाई की सड़क बनाई जाएगी। इसे सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया।
जैतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने गोदारा ने बताया कि जैतपुर से नोएडा चक तक इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के 15- 20 गांव राजमार्ग से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 88 लख रुपए की लागत आएगी।
गोदारा के अनुसार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के पुनर्निर्माण व नवीनीकरण के साथ नयी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में नए मार्ग खुल सकेंगे।
समारोह में लूणकरनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, कैलाश सारस्वत, सरपंच बडरेन मुरारी बैनीवाल, आडसर सरपंच विश्वनाथ सिद्ध, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेन्द्र गोदारा राजुदास स्वामी आदि उपस्थित रहे।
गुसांईसर बड़ा में ट्यूबवेल का लोकार्पण
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुसाईंसर बड़ा में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंत्री गोदारा ने कहा कि बंबलू राजेरा और पंतालसर में भी नये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
Share this content: