×

इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया

Remembering Indira Gandhi and Sardar Vallabhbhai Patel

बीकानेर, (समाचारसेवा)। इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि तथा देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Remembering-Indira-Gandhi-and-Sardar-Vallabhbhai-Patel.-191x300 इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया
Remembering Indira Gandhi and Sardar Vallabhbhai Patel.

शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थित वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम और पौधारोपण, गरीबो को भोजन कार्यक्रम आयोजित किया।

इन कार्यक्रमों में शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, महासचिव सुभाष स्वामी, पार्षद मनोज किराडू,

महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता गौड़, सचिव रवि पुरोहित, डॉ मिर्जा हैदर बेग, रविकांत वाल्मीकि, एनुल हसन कादरी, राधा भार्गव, मुमताज़ शेख, हाजी खा, मैक्स नायक, भवानी शंकर कौशिक, समीउल्ला कादरी, राजपाल पुनिया, राजा पंडित आदि ने दोनों नेताओं का देश के विकास में किया गया योगदान याद किया।

उधर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी (बी ब्लॉक पश्चिम विधानसभा) द्वारा इंदिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह में पीबीएम के अधीक्षक प्रमेन्द्र सिरोही कांग्रेस के नेता सोहन चौधरी को सम्मानित किया।

समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी रहे मदन गोपाल मेघवाल, कांग्रेसी नेता कन्हैयालाल कल्‍ला, शहर बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर,

सचिव मनोज चौधरी, जयदीपसिंह जावा, पार्षद नंदलाल जावा, सुशील सुथार, आजम अली, विनोद कोचर, मनोज मेघवाल, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, हसन अली नागौरी, स्वरूपदेसर सरपंच रामेश्वर लाल, बरसिंगसर सरपंच, रूगाराम गोदारा,

शिवलाल गोदारा, दिलीप बांठिया, रामनिवास गोदारा, गोपाल कूकना, विजय  कोचर, बिकनाराम गोदारा, हंसराज बिश्नोई, रूपा राम गोदारा, देवेंद्र सोनी, उमेश पुरोहित, बलराम नायक, सेवादल के संजय गिला, लालचंद गहलोत, कैलाश गहलोत,

कैलाश ओझा, लक्ष्मण गहलोत, योगेश गहलोत, मेघराज तवर, रामस्वरूप पूनिया, दुर्गादत्त गहलोत, गोवर्धन लाल कूकन, विशाल बेनीवाल, मैक्स नायक, हाजी खान, आनंद गोदारा ,पूनम चंद, अंकित कोचर,विमल कोचर सहित अन्य शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!