महेश नवमी पर्व शोभायात्रा के साथ हुए धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकानेर माहेश्वरी समाज ने मनाया वार्षिकोत्सव
बीकानेर, 16 जून। माहेश्वरी जाति ने उत्पत्ति दिवस महेश नवमी का पर्व उल्लासपूर्ण वातावरण में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया। प्रातः 8 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बीकानेर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मोहता मरूनायक चैक स्थित मण्डल कार्यालय में भगवान शिव परिवार की विधिपूर्वक पूजा एवं आरती की गई। प्रातः 9 बजे मरूनायक मंदिर में परम्परा निर्वहन करते हुए कलम, दवात एवं तराजू का पूजन किया गया। प्रातः 10 बजे विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी बगेची में भगवान शिव का अभिषेक एवं आरती की गई।
शाम 5 बजे डागा चौक स्थित महेश भवन से सचेतन झांकियों सहित भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें मुख्य रूप से भगवान गणेश, भगवान शिव, नृसिंह भगवान, राम दरबार, शिव परिवार, हनुमान जी आदि की लगभग 15 सजीव झांकिया शामिल थी।
माहेश्वरी बाहुल्य क्षेत्र से निकली शोभा यात्रा
यह शोभा यात्रा विभिन्न माहेश्वरी बाहुल्य क्षेत्र बिन्नाणी चैक, तेलीवाड़ा चैक, मोहता चैक, दम्माणी चैक, गोपीनाथ भवन, डागा चैक, बी.के. स्कूल, बिन्नाणी निवास, जस्सूसर गेट होते हुए माहेश्वरी सदन लक्ष्मीनाथ मंदिर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में जहां एक ओर आगे-आगे बैंड की मधुर ध्वनि में भगवान के भजन हो रहे थे वही सचेतन झांकियों के साथ-साथ माहेश्वरी पुरुष-महिलाऐं, युवक-युवतियां निर्धारित ड्रेस कोड में भगवान महेश के नारो ‘‘जय महेश-जय महेश’’ से सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया
शीतल पेय पदार्थ शिकंजी, शर्बत, ठण्डाई, ठण्डी छाछ, लस्सी व आईसक्रीम से भी समाज बन्धुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का आतिथ्य सत्कार एवं स्वागत किया। माखन भोग में आयोजित सांस्कृतिक एवं भक्तिमय भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाशहर थाना वृत्ताधिकारी श्रीमती शालिनि बजाज एवं नीरज के. प्रमुख थे। शनिवार शाम 8 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक पूगल रोड़ स्थित माखन भोग में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। अनिता मोहता ने महेश वन्दना प्रस्तुत की।
समाज के लोगों ने सुनाए भजन
पूर्व अध्यक्ष नारायण बिहाणी, संस्कार चैनल प्रमुख सुशील दम्माणी तथा भतमाल पेड़िवाल ने भजन सुनाए। कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी, मण्डल मंत्री सुशील करनाणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झंवर ने किया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के प्रचार मंत्री शिव प्रसाद राठी, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी, मण्डल मंत्री सुशील करनाणी, पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता, मण्डल के उपमंत्री पवन कुमार राठी, नारायण डागा, याज्ञवल्क्य दम्माणी, उपाध्यक्ष किशन चाण्डक, मगनलाल चाण्डक, घनश्याम कल्याणी, नारायण दम्माणी, याज्ञवल्क्य दम्माणी,
इनका भी रहा सक्रिय सहयोग
बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, ओमप्रकाश करनाणी, रमेश करनाणी, चन्द्रप्रकाश करनाणी, राजेश मोहता, राजेश बिन्नाणी, भंवरलाल राठी, नारायण बिहाणी, जगदीश कोठारी, रामकिशन डागा, शिव प्रसाद राठी, किशन चाण्डक, रामकुमार मूंधड़ा, श्याम सुन्दर चाण्डक, किशन लोहिया, रघुवीर झंवर, दीपक बिन्नाणी, चन्द्रकला कोठारी, माया लखोटिया, प्रिया चाण्डक, घनिष्ठा करनाणी आदि उपस्थित हुऐ।
Share this content: