×

अल्लाह जिलाई बाई स्मृति मांड समारोह का फोल्डर विमोचन

allah jilai bai

बीकानेर 31 अक्टूबर। अल्लाह जिलाई बाई की स्मृति मांड समारोह का फोल्डर विमोचन,मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई की स्मृति में आगामी 2 व 3 नवम्बर को बीकानेर में होने वाले 26 वां अल्लाह जिलाई बाई मांड समारोह के फोल्डर का विमोचन जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया।

पदमश्री हज्जन अल्लाह जिलाई बाई मार्ग स्थित कार्यालय में विमोचन जिलाई बाई की पुत्रवधु श्रीमती रजिया बेगम ने किया।

अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक निदेशक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि स्व. जिलाई बाई के सपनों को पूरा करने के लिये मांड समारोह में प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ नये कलाकारों को मान सम्मान प्रदान किया जाता है।

वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. मुरारी शर्मा ने कहा कि मांड समारोह के माध्यम से गत 26 वर्षों से नई प्रतिभाऐं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई।

संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि फोल्डर विमोचन में डॉ. नीतू एजाज सुलेमानी, श्रीमती माही अयाज सुलेमानी, अजीन, जिया सुलेमानी सहित जिलाई बाई परिवार के सदस्य शामिल थे ।

मांड समारोह का आगाज  2 नवम्बर को

अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेषक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि 26 वां मांड समारोह का शुभारंभ 2 नवम्बर को प्रातः 11 बजे संगीत भारती में होगा,

जिसमें मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई के व्यक्तित्व कृतित्व एवं मांड गायन पर चर्चा होगी। कार्यक्रममें बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल जोशी, बीकानेर के मण्डल रेल प्रबन्धक ए.के. दुबे, साहित्‍यकार डॉ. नन्दकिशोर आचार्य, डॉ. श्रीलाल मोहता, कवि भवानीशंकर व्यास विनोद अतिथि के रूप में विशेष आमंत्रित है।

संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि 2 नवम्बर को सांय 6 बजे रेल्वे प्रेक्षागृह में बीकानेर मांड समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. मुरारी शर्मा के संयोजन में नगर के वरिष्ठ मांड गायक एवं संगीत भारती के कलाकार मांड गायन एवं नृत्य प्रस्तुत करेगे।

प्रवक्ता माही अयाज ने बताया कि स्व. अल्लाह जिलाई बाई की 26वीं पुण्यतिथि 3 नवम्बर को शाम 6 बजे रेल्वे प्रेक्षागृह में मुख्य समारोह स्वरांजलि का आयोजन रखा गया है।

समारोह में जयपुर के मांड गायक डॉ. हनुमान सहाय एवं मेडता रोड नागौर के लक्ष्मण भांड, बाडमेर के सुप्रसिद्ध लोकगायक समदर खां एण्ड पार्टी,  मांड गायिका नेहा चारण सहित अनेक मांड गायक स्व. जिलाई बाई को अपनी स्वरांजलि पेश करेंगे।

इससे पूर्व सुबह 8 बजे स्व जिलाई बाई के मजार पर पुष्‍पांजलि एंव अन्य कार्यक्रम होंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!