Home समाचार सेवा बीकानेर शाहपुरा में होगा राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशन

शाहपुरा में होगा राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशन

Rajasthan Teachers Union Progressive's session will be held in Shahpura

बीकानेर, (समाचारसेवा)। शाहपुरा में होगा राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशन, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का साठवा प्रांतीय महा समिति अधिवेशन शाहपुरा जयपुर में 28 जून को प्रारंभ होगा।

संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने बताया कि इस दो दिवसीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला होंगे। अध्यक्षता लालचंद कटारिया कृषि एवं पशुपालन मंत्री होंगे।

उन्‍होंने बताया कि अधिवेशन में मुख्य रूप से स्थानांतरण नियम बनाने नई शिक्षा नीति वेतन विसंगतियों एवं प्रबोधको को शिक्षक बनाने। नामांकन के हिसाब से शिक्षक नियुक्ति अधिकारियों के 50% पद सीधी भर्ती से भरने।

नियुक्ति दिन से पूरा वेतन देने संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने निजी करण को बंद करने तथा पूर्व में संघ के द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई हेतु सरकार पर दबाव बनाने आदि इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा होगी।

आचार्य ने बताया कि बीकानेर से संघ के महामंत्री यतीश वर्मा जिला अध्यक्ष आनंद पारीक  जिला मंत्री गोविंद भार्गव के नेतृत्व में महा समिति अधिवेशन में भाग लेंगे।