×

गोचर पर अतिक्रमणकारियों के पट्टे जारी नहीं होने देंगे : नीमराना

Pattas of encroachers will not be allowed to be issued on transit Neemrana

बीकानेर, (समाचारसेवा)। गोचर पर अतिक्रमणकारियों के पट्टे जारी नहीं होने देंगे : नीमराना, गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने कहा कि गोचर पर हुए अतिक्रमणों के पट्टे जारी करने के सरकारी अभियान को सफल नहीं  होने दिया जाएगा।

नीमराना बुधवार को सरकार के गोचर पर आवासीय पट्टे जारी करने के एक आदेश के विरोध में बीकानेर के कलेक्ट्रेट के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि संविधान में पूर्ण रूप से गोचर और जोहड़, पायतान आदि भूमियों को सुरक्षित करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के विरोध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के ना का यह सांकेतिक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया है।

आदेश वापस नहीं लेने पर 10 दिवस पश्चात, धरना, प्रदर्शन किया जाएगा और आमरण अनशन भी किया जायेगा। संगठन के जिला संयोजक मालाराम सारस्वत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया,

जिसके अंतर्गत राजस्थान के समस्त गोचर आदि भूमि पर कॉलोनियां बनाकर अथवा मकान बनाकर रह रहे अतिक्रमण को पट्टा जारी करेगी। यह सरासर गौ माता के अधिकार पर कुठाराघात है।

प्रदर्शन में संघ के बलदेव दास भादानी, मनोज सेवक, सत्यनारायण स्वामी, कैलाश, बंसी लाल, लक्ष्मण उपाध्याय, जसराम खलिया, विजय कोचर, पार्षद अनूप गहलोत, मनोज भाटी, निर्मल बरडिया, पुरुषोत्तम,चतरदान सींथल, अशोक उभा, महिपालसिह पुन्दलसर सहित

बीकानेर गौशाला संघ, राष्‍ट्रीय गाय आंदोलन, भीनासर,गंगाशहर, सुजानदेसर, सरेनाथानिया गोचर संरक्षक समितियां, मां भारती सेवा प्रन्यास, सनातन धर्म प्रचारिणी सभा, भारतीय जन स्वाभिमान मंच, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग आदि के सदस्य शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!